पिछले एक महीने में कई जगहों पर ट्रेन हादसों से भारतीय रेलवे प्रभावित हुई है। कभी कोई यात्री ट्रेन तो कभी कोई मालगाड़ी(Bihar Goa: ) दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है।
Bihar Goa: दक्षिण गोवा के पहाड़ी क्षेत्र में मालगाड़ी पटरी से उतरी
कर्नाटक की सीमा से लगे दक्षिण गोवा के पहाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) मार्ग पर रेल सेवाएं प्रभावित हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
17 डिब्बे पटरी से उतरे
SWR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी मंजूनाथ कनमाड़ी ने बताया कि हुबली प्रभाग के अंतर्गत आने वाले सोनालीम और दूधसागर रेलवे स्टेशन के बीच घाट खंड पर सुबह 9.35 बजे मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने कहा कि इस घटना के कारण तीन रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया तथा दो अन्य को रद्द कर दिया गया। कनमाड़ी ने कहा कि घटनास्थल पर दुर्घटना सहायता यान (ART) के साथ 140 टन की क्रेन और अन्य आवश्यक सामाग्री भेजी गई है तथा मरम्मत कार्य जारी है।
बिहार में रिफाइंड पेट्रोल से लदी मालगाड़ी के पांच टैंकर पटरी से उतरे
बिहार में कटिहार रेल मंडल के अंतर्गत कुमेदपुर रेलवे स्टेशन के पास न्यू जलपाईगुड़ी से कटिहार जा रही रिफाइंड पेट्रोल से लदी एक मालगाड़ी के पांच टैंकर शुक्रवार को पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कटिहार रेल मंडल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी से कटिहार जा रही रिफाइंड पेट्रोल से लदी एक मालगाड़ी के पांच टैंकर पूर्वाह्व करीब 10.50 बजे कुमेदपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। कटिहार रेल मंडल प्रबंधक ने बताया कि इस हादसे के कारण आने वाली लाइन पर रेल यातायात बाधित हुआ है। वहीं बिहार से जाने वाली लाइन को रेल यातायात के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि यातायात के लिए एक सिंगल लाइन उपलब्ध होने के कारण ट्रेन सेवा जारी है।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/