Friday, January 17, 2025
11.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTBradman Cap: इस महान खिलाड़ी की कैप हुई निलाम...जानें कितनी लगी बोली?

Bradman Cap: इस महान खिलाड़ी की कैप हुई निलाम…जानें कितनी लगी बोली?

Google News
Google News

- Advertisement -

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन (Bradman) की प्रतिष्ठित ‘बैगी ग्रीन कैप’ मंगलवार को सिडनी में हुई एक नीलामी में 2.63 करोड़ रुपये में बिकी। यह कैप ब्रैडमैन ने भारत के खिलाफ 1947-48 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पहनी थी और यह उनकी घरेलू धरती पर आखिरी टेस्ट श्रृंखला से जुड़ी हुई थी। नीलामी घर ‘बोनहम्स’ ने जानकारी दी कि इस कैप की प्रारंभिक कीमत 2.14 करोड़ रुपये थी, लेकिन खरीदार के प्रीमियम को जोड़ने के बाद इसका कुल मूल्य 2.63 करोड़ रुपये हो गया।

यह कैप लगभग 80 साल पुरानी है और नीलामी में इसे ‘धूप से फीकी और घिसी हुई’ बताया गया था, जिसमें कुछ कीड़ों से नुकसान और कैप के किनारों पर घिसाव था। हालांकि, यह कैप क्रिकेट इतिहास में एक अहम धरोहर मानी जाती है, क्योंकि यह ब्रैडमैन (Bradman) की महानता को दर्शाती है। ब्रैडमैन ने उस श्रृंखला में छह पारियों में 178.75 की औसत से 715 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक और एक दोहरा शतक शामिल था। इस शानदार प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 4-0 से जीत हासिल की थी।

ब्रैडमैन (Bradman) ने यह कैप पंकज गुप्ता को दी थी, जो 1948 की श्रृंखला के दौरान भारतीय टीम के मैनेजर थे। गुप्ता ने इसे भारतीय टीम के विकेटकीपर पीके सेन को सौंप दिया। यह श्रृंखला भारत के स्वतंत्र देश के रूप में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दौरा था। ब्रैडमैन का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक (12) और संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा तिहरे शतक (2) लगाने का है।

ब्रैडमैन (Bradman) का निधन 92 वर्ष की उम्र में 2001 में हुआ था, और उनकी यह कैप 2010 से उनके गृहनगर बोरल स्थित ब्रैडमैन संग्रहालय में उधार दी गई थी। इस कैप को 2003 में मौजूदा मालिक ने खरीदा था। ब्रैडमैन ने अपना आखिरी टेस्ट 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें अपनी अंतिम पारी में केवल चार रन बनाकर 100 के करियर औसत तक पहुंचने का मौका नहीं मिला।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें Deshrojana.com

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments