कोंग्रेसियों में अक्सर गुटबाजी देखने को मिलती है ऐसे में लगातार वे एक दूसरे की टांग खींचते नजर आते है। आज कांग्रेस की मंथन बैठक फरीदाबाद में बुलाई गई। जिसमे कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहे। इस बैठक में आज कांग्रेसी नेताओं ने जमकर हंगामा किया। दरअसल फरीदाबाद में कांग्रेसियों की बैठक लंबे समय के बाद आज आयोजित हुई लेकिन बैठक में कोई परिणाम नहीं निकल पाया।
जिसके बाद गुस्साए कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और उसके बाद खूब हंगामा किया। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कई साल से खाली पड़ी जिला अध्यक्ष की पोस्ट को आज सभी नेताओं की सर्वसम्मति से भरने की तयारी थी लेकिन हंगामा होने के बाद इसका कोई परिणाम नहीं निकल पाया।
बता दे कि फरीदाबाद के सेक्टर 16 ए स्थित सर्किट हाउस में आज कांग्रेस के हाई कमान के नेताओं ने बैठक बुलाई थी। अब ऐसे में कांग्रेसियों को एकजुट करने का प्लान तब फेल हुआ जब कांग्रेसियों ने नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया।
इस बैठक में प्रमुख रूप से हाई कमान की ओर से कांग्रेस Coordinator हंसमुख चौधरी पूर्व शिक्षा मंत्री गीता कांग्रेस के पूर्व प्रधान के अलावा सभी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी नेता शामिल हुए। लेकिन जैसे ही गीता अन्य नेताओं के साथ पहुंची तो कुछ कार्यकर्ताओं ने खूब नारेबाजी शुरू कर दी और जमकर हंगामा किया।
बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजीव चौधरी की माने तो कांग्रेसियों की बैठक तो बुलाई जाती है लेकिन उसमें अपने मनपसंद चेहरों को ही कुछ नेता बुलाते हैं। जैसे कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।