कांग्रेस ने शुक्रवार (congress parliament:)को संसद में जारी गतिरोध को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि सरकार संसद की कार्यवाही स्थगित होने से क्यों नहीं रोक रही है। अदाणी समूह और संभल हिंसा से संबंधित मामलों पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘मोदानी मामले पर संसद का एक और दिन यूं ही समाप्त हो गया। आज भी दोनों सदनों की कार्यवाही कुछ ही मिनटों में स्थगित हो गई।’’
रमेश (congress parliament:)ने आरोप लगाया, ‘‘यह रहस्यपूर्ण है कि सरकार स्थगन को रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं कर रही है। इसके बजाय, वह खास तौर पर मोदानी और मणिपुर, संभल तथा दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन की पार्टियों के विरोध को बढ़ावा दे रही है।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘स्पष्ट रूप से इन मामलों में सरकार के लिए रक्षात्मक होना और अपनी गलती स्वीकार करना जरूरी है।’’