Friday, October 11, 2024
29.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiहरियाणा विधानसभा चुनाव में अपराध बनेगा बड़ा मुद्दा

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपराध बनेगा बड़ा मुद्दा

Google News
Google News

- Advertisement -

भाजपा की ख्याति दूध-दही, हरित क्रांति और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं की जन्मभूमि के रूप में है। हरियाणा अपनी जनता के साथ-साथ देश के लोगों का पेट अपने यहां ढेर सारा अन्न उपजाकर भरता है। पशुधन के मामले में हरियाणा का कोई मुकाबला नहीं है। यदि क्षेत्रफल और आबादी के हिसाब से देखा जाए, तो पूरे देश में पशुधन के मामले में हरियाणा अव्वल है। कोई भी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धा हो, हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। देश में अगर किसी प्रदेश के नाम सबसे ज्यादा पदक हैं, तो वह हरियाणा ही है। लेकिन इन सबके बावजूद एक क्षेत्र ऐसा भी है जिसमें प्रदेश अव्वल हो रहा है। वह है अपराध। पिछले कुछ दशकों से यहां अपराध भी खूब बढ़े हैं। विदेश में बैठकर रंगदारी गैंग चलाने और सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेने का चलन इन दिनों हरियाणा में चर्चा का विषय बना हु्आ है। इस मामले को लेकर कांग्रेस, जजपा, इनेलो, बसपा और आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर हैं। हर रैली, सेमिनार और जनसभा में विपक्षी दल प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर सत्तारूढ़ दल पर हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। प्रदेश की जनता में भी बढ़ते अपराध को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

जजपा और इनेलो तो रवींद्र सैनी और नफे सिंह राठी की हत्या को लेकर काफी हमलावर हैं। पिछले पांच महीने में अवैध हथियारों से नेताओं, व्यापारियों और प्रॉपर्टी डीलरों पर किए गए हमले और रंगदारी वसूलने की घटनाओं ने आम जनता में भी डर पैदा कर दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि ऐसे अपराध को जन्म देने वाले गैंगस्टर खुलेआम सोशल मीडिया पर वीडियो, आडियो डालकर जिम्मेदारी भी लेते हैं। सबसे चिंताजनक बात तब हुई जब जुलाई 2022 में प्रदेश के छह विधायकों रेणुबाला, सुरेंद्र पंवार, कंवर संजय सिंह, सुभाष गांगोली, कुलदीप वत्स और मामन खान विदेश में बैठे गैंगस्टरों ने धमकी देकर रंगदारी मांगी।

गैर सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 12 से अधिक गैंग सक्रिय हैं जो विभिन्न तरह के अपराध को अंजाम देते हैं। वैसे प्रदेश सरकार का दावा है कि पिछले कुछ वर्षों में प्रदेश के 121 बदमाश और 36 गैंगस्टरों को पकड़कर कानून के हवाले किया गया है। भाऊ गैंग के तीन शूटरों को मार गिराया गया है। कुख्यात गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को थाईलैंड और कुख्यात अपराधी सुरेंग्र स्वांग के भाई जोगेंद्र स्वांग को विदेश से डिपोर्ट करवाकर हरियाणा एटीएस ने गिरफ्तार किया है। इन तमाम आंकड़ों और तथ्यों के बाद सच यही है कि प्रदेश में बढ़ता अपराध एक बड़ा मुद्दा है। इसी मुद्दे को भुनाने के लिए विपक्षी दलों ने कमर कस ली है। वे इसे बड़े जोर-शोर से उठा भी रहे हैं।

-संजय मग्गू

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

दुबई से भारत भेजी गई 773 किलो कोकीन: इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का खुलासा

दुबई से बड़ी मात्रा में कोकीन भारत में एक कंपनी के माध्यम से भेजी गई है, जिसकी पहचान हो चुकी है। दिल्ली पुलिस की...

समस्याएं जीवन का हिस्सा हैं, फिर हंसकर क्यों न जिएं

संजय मग्गूपूरी दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य संकट गहराने लगा है। लोग इसके चलते या तो अवसाद में जीने लगे हैं या फिर आक्रामकता और...

नवरात्रि का नौवां दिन: शक्ति की अनंत कहानी

कन्या पूजन का जादू नवरात्रि का अंतिम दिन, नवमी, आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज का दिन मां दुर्गा के...

Recent Comments