पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक डागर(Deepak Dagar: ) ने मोदी सरकार-3.0 द्वारा पेश किए गए बजट को दूरदर्शी, सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी करार देते हुए इसे जन-जन और हर क्षेत्र के सर्वांगीण कल्याण के प्रति समर्पित बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट देश के सर्वांगीण विकास में मदद करेगा और विकसित भारत के सपने को साकार करेगा।
Deepak Dagar: ‘बजट का हम स्वागत करते हैं’
भाजपा नेता ने कहा कि बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, एमएसएमई, किसान और मध्यम वर्ग का पूरा-पूरा ख्याल रखा है। वहीं अगले 5 साल में 4.1 करोड़ युवाओं के रोजगार देने वाले इस बजट का हम स्वागत करते है। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य को पूरा करते हुए विकसित भारत की रूपरेखा तैयार करेगा।
Deepak Dagar: मरीजों को भी राहत: डागर
दीपक डागर ने कहा कि बजट में कैंसर दवा भी सरकार ने सस्ती की है वही ’मेडिसिन और मेडिकल कैंसर पेशेंट को राहत देने के लिए 3 दवाओं पर पूरी तरह कस्टम ड्यूटी हटाई दी है। इसके अलावा 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाने की योजना दूरदर्शी योजना है वहीं दाल और दलहन में आत्मनिर्भरता के लिए प्रोडक्शन, स्टोरेज और मार्केटिंग पर फोकस करना मोदी सरकार के विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को मजबूत करेगा।
‘महिलाओं को मिलेगा लाभ’
उन्होंने आगे कहा कि बजट में मोदी सरकार ने नौकरी-पेशा वालों को भी बड़ी राहत दी है। अब 3 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि बजट में महिला सशक्तिकरण पर मोदी सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। महिलाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए बजट में 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
गरीब परिवार को राहत
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बजट में सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक हर महीने बिजली की गारंटी दी है इससे गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। एक करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम का ऐलान युवाओं के भविष्य के लिए सरकार का बड़ा कदम है।