*गोवा मुख्यमंत्री ने कहा- बीजेपी दिल्ली में बुनियादी ढांचा, स्वच्छ जल और सुशासन के प्रतिबद्ध*
*चुनावी सभाओं के जरिए गोवा मुख्यमंत्री ने बीजेपी के ‘विकसित दिल्ली’ विजन को जन-जन तक पहुंचाया*
*नई दिल्ली, 2 फरवरी 2025:*
*गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे। उन्होंने बीजेपी की समग्र विकास की नीति पर जोर देते हुए कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, स्वच्छता में सुधार लाने और स्वच्छ व निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प के अनुरूप, डॉ. सावंत ने दिल्ली के नागरिकों से बीजेपी के ‘विकसित दिल्ली’ विजन को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने सुशासन, पारदर्शी प्रशासन और जनहितकारी नीतियों के महत्व पर जोर दिया।
डॉ प्रमोद सावंत ने मोती नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान स्थानीय नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से भी मुलाकात की। उन्होंने गोवा जैसे बीजेपी शासित राज्यों में स्वास्थ्य, शिक्षा और डिजिटल प्रशासन के क्षेत्र में किए गए सुधारों का उल्लेख किया, जिससे राज्य में व्यापक विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने विश्वास जताया कि इसी प्रकार के विकास मॉडल से दिल्ली को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने राजेंद्र नगर स्थित सरस्वती संस्कृति भवन में कोंकणी और सारस्वत समुदाय के लोगों से भी संवाद किया। इसके अलावा, उन्होंने करोल बाग में मराठा मित्र मंडल द्वारा आयोजित श्री सत्यनारायण पूजा में भी भाग लिया। उन्होंने मराठी समुदाय के लोगों से मुलाकात की और उनके साथ धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. भागवत कराड भी शामिल हुए।