हरियाणा के गुरुग्राम में 70 एकड़ जमीन और फ्लैट, मुंबई में कुछ मकान, दिल्ली में एक फार्महाउस और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार के करीबी सहयोगी अमित कात्याल और उसकी रियल्टी कंपनियों की लगभग 113 करोड़ रुपये की सावधि जमा को धनशोधन निरोधक कानून के तहत कुर्क (ED Action: )कर लिया गया है।
ED Action: 113.03 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ईडी ने एक बयान में कहा कि अमित कात्याल, क्रिश रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड और ब्रह्मा सिटी प्राइवेट लिमिटेड के मामले में 113.03 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने के लिए छह अगस्त को धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत एक अनंतिम आदेश जारी किया गया था। कात्याल को पिछले साल रेलवे के कथित नौकरी के लिए जमीन घोटाले से संबंधित एक अलग धनशोधन मामले में केंद्रीय एजेंसी ने गिरफ्तार किया था।
गुरुग्राम में बेनामी निदेशक के नाम पर फ्लैट्स
बयान में कहा गया कि कुर्क की गईं संपत्तियों में गुरुग्राम के सेक्टर 63 और 65 (नंगली उमरपुर, उल्लावास, मैदावास गांव) में 70 एकड़ जमीन, क्रिश प्रोविंस एस्टेट नामक एक रियल एस्टेट परियोजना में पांच फ्लैट और गुरुग्राम में क्रिश फ्लोरेंस एस्टेट में सात फ्लैट शामिल हैं, जो बेनामी निदेशकों के नाम पर हैं और मुंबई में एक बेनामी कंपनी के दो फ्लैट शामिल हैं। इसमें कहा गया कि जोनापुर में एक आलीशान फार्महाउस और नयी दिल्ली में एक व्यावसायिक संपत्ति, सहयोगियों की 27 करोड़ रुपये की सावधि जमा रसीदें भी कुर्क की गईं संपत्तियों में शामिल हैं।
मार्च में भी छापेमारी हुई
एजेंसी ने इस मामले में मार्च में छापेमारी की थी और दावा किया था कि उसने 200 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं। धनशोधन का यह मामला गुरुग्राम पुलिस और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी से उत्पन्न हुआ है।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/