आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री संदीप वाल्मीकि( Sandeep Valmiki) को भाजपा (BJP) में शामिल होने के तीन घंटे बाद ही निकाल दिया गया है।
हरियाणा (Haryana) में सरकार पुरे एक्टिव मोड में नज़र आ रही है। बीजेपी (BJP) ऐसी कोई गलती नहीं करना चाहती जिसका असर आने वाले चुनावों में उसे झेलना पड़ा। हाल ही में, हरियाणा (Haryana) के पंचकूला में शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में मंत्री रहे संदीप वाल्मीकि ने अपने साथियों के साथ भाजपा का दामन थामा था। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद उन्हें पार्टी ज्वाइन कराई थी लेकिन उनके पूर्व में किए गए कांडों का पता लगते ही 3 घंटे बाद ही पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
पार्टी ने क्यों निकाला बाहर
दरअसल, संदीप वाल्मीकि (Sandeep Valmiki) ने जैसे ही बीजेपी (BJP) ज्वाइन की। सीएम नायब सिंह सैनी के उन्हें पटका पहनाते हुए और बीजेपी में शामिल होने की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जाने लगी। आम आदमी पार्टी में रहते हुए संदीप वाल्मीकि पर लगे हुए इल्जामों को हर कोई भलीभाँति जानता है ऐसे में संदीप वाल्मीकि (Sandeep Valmiki) के बीजेपी (BJP) में शामिल होने से लोग आलोचना करने लगे। पार्टी को जैसे ही संदीप से जुड़े पुराने विवादों का पता चला, भाजपा ने तुरंत एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया। साथ ही भविष्य में भी पार्टी से किसी भी रूप से कोई संबद्ध नहीं रखने की बात कही। आरोप है कि संदीप ने खुद पर लगे गंभीर आरोपों से संबंधित तथ्य छुपाए और पार्टी को गुमराह किया।
संदीप वाल्मीकि पर क्या है आरोप
सोनीपत के सरग्थल गांव के रहने वाले संदीप आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रहे चुके है। साल 2016 में राशन कार्ड बनाने के विवादित मामले में एक महिला ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। उस दौरान संदीप का सीडी कांड वायरल हो गया था। इसके बाद महिला की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने संदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उन्हें गिरफ्तार किया था। इस सबके चलते सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने संदीप को मंत्री पद से हटाने के साथ पार्टी से भी निकाल दिया था।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/