बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी लोकसभा से बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चाओं में हैं। उनके फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही बवाल मच गया। सिख समुदाय के लोगों ने फिल्म में दिखाए कुछ सीन्स पर बेहद आपत्ति जताई है और फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कंगना ने ऐसे लेकर X पर एक वीडियो जारी कर बताया कि उन्हें लगातार रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी फिल्म सेंसर बोर्ड के पास रुकी हुई है और ये अफवाहें गलत हैं कि फिल्म को रिलीज के लिए मंजूरी मिल चुकी है। इमरजेंसी फिल्म में कंगना (Kangana) ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है।
कंगना (Kangana Ranaut) ने कहा, ‘हमारी फिल्म क्लियर हो गई थी, लेकिन, उसका लगातार धमकियां मिलने की वजह से सर्टिफिकेशन रोक लिया गया है। दबाव बनाया जा रहा है कि हम इंदिरा गांधी की मौत न दिखाएं, जरनल सिंह भिंडरावाले को न दिखाएं, पंजाब दंगे के सीन ना दिखाएं, फिर दिखाएं क्या। कंगना (Kangana) ने कहा देश में पैदा हुए इस हालात पर विश्वास कर पाना कठिन है।
इमरजेंसी को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी ने क्या कहा
कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने फिल्म को लेकर कहा कि एसजीपीसी की परमिशन के बिना न तो फिल्म चलेगी और न ही चलने दी जाएगी। एसजीपीसी सिख समुदाय की सिरमोर संस्था है और उससे परमिशन लेनी जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘पंजाब, हरियाणा, हिमाचल यह पुराने पंजाब का हिस्सा है और सभी का आपस में भाईचारा है। लोगों में सालों से बनी आपसी सांझ न कभी टूटी है और न टूटने दी जाएगी। चन्नी ने कहा कि जहां भी सिख इतिहास को दिखाया जाना है, उसके लिए पहले एसजीपीसी को फिल्म दिखाकर उनसे परमिशन ली जानी जरुरी है।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/