कुसलीपुर स्थित हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स पलवल के जिला कार्यालय पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुसलीपुर के मुख्याध्यापक हेमराज तंवर के नेतृत्व में आज तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा में वातावरण देश भक्ति से ओतप्रोत हो गया और जहां से भी यात्रा निकली वहां से निकलने वाले लोग भी खड़े होकर भारत माता की जय एवं वन्दे मातरम् का उद्घोष करते हुए दिखाई दिए।
मंच का संचालन असिस्टेंट जिला कमिश्नर (स्काउट्स ) भगवत प्रसाद शास्त्री ने किया। उन्होंने सभी अध्यापकों एवं छात्रों को ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के अंतर्गत राष्ट्रीय झंडे एवं लोकतांत्रिक गणराज्य के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। इस मौके पर इंद्राज सिंह, सुशील बंसल, योगेन्द्र,वीरा, संयोगिता,प्रीता एवं सभी छात्रों ने भाग लिया।