हरियाणा(Haryana Crime:) के चरखी दादरी में एक शादी समारोह में जश्न के दौरान की गई गोलीबारी में 13 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। घटना बुधवार की रात हुई जब लड़की अपने परिवार के साथ भिवानी रोड स्थित एक ‘बैंक्वेट हॉल’ में समारोह में शामिल होने गई थी। चरखी दादरी थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया, ‘‘जश्न में हुई गोलीबारी में लड़की की मौत हो गई और उसकी मां भी घायल हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुछ युवक जश्न मना रहे थे और नाच रहे थे…हम आरोपियों की पहचान के लिए विवाह समारोह की वीडियो फुटेज देख रहे हैं।’’
पुलिस (Haryana Crime:)ने बताया कि झज्जर जिले के बहू गांव निवासी लड़की के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर लौटने की तैयारी कर रहे थे। उस समय कुछ युवक ‘बैंक्वेट हॉल’ के गेट के बाहर हवा में गोलीबारी कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनमें से एक व्यक्ति द्वारा चलाई गई गोली लड़की को लगी और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी।
पुलिस ने बताया कि लड़की की पहचान जिया के रूप में हुई है और इस गोलीबारी में उसकी मां भी घायल हो गई। लड़की तथा उसकी मां को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (लापरवाही से मौत का कारण बनना) और 336 (जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) तथा शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।