Friday, January 17, 2025
11.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAHARYANA DJ:हरियाणा के इस गांव में डीजे के SOUND को किया गया...

HARYANA DJ:हरियाणा के इस गांव में डीजे के SOUND को किया गया MUTE, ये है वजह

Google News
Google News

- Advertisement -

हरियाणा के (HARYANA DJ:)हिसार जिले के एक गांव की पंचायत ने यह निर्णय लिया कि अब गांव में शादी-ब्याह के मौके पर डीजे नहीं बजाया जाएगा और मृत्यु भोज पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी। पंचायत के सदस्यों का कहना है कि शादी के समय लोग 3-4 दिन पहले से ही डीजे बजाना शुरू कर देते हैं, जिससे आस-पास के लोगों को काफी परेशानी होती है।

यह (HARYANA DJ:)बैठक हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के खैरी गांव में पूर्व पंच माटा राम की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। इस बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि गांव में डीजे बजाने और मृत्यु भोज करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा। पंचायत ने यह भी तय किया कि इस फैसले की अवहेलना करने पर 11,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

सभा के अध्यक्ष माटा राम और नरेंद्र खैरी ने बताया कि शादी के मौके पर लोग डीजे बजाने में 3-4 दिन पहले से ही जुट जाते हैं, जो कि तेज आवाज में होने के कारण पशुओं को भी परेशानी होती है। इसके अलावा, शराब पीकर युवा पीढ़ी डीजे पर नाचती है, जिससे आपसी झगड़े और विवाद होते हैं। इससे गांव में भाईचारे को भी नुकसान होता है।

माता राम और नरेंद्र खैरी ने यह भी बताया कि गांव में किसी बुजुर्ग की मृत्यु होने पर मृत्यु भोज दिया जाता है, जिससे परिवार पर आर्थिक बोझ पड़ता है। अक्सर ऐसे परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब होती है, लेकिन सामाजिक दबाव के कारण वे कर्ज लेकर मृत्यु भोज देने के लिए मजबूर होते हैं, जो बिल्कुल गलत है।ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया कि अगर कोई व्यक्ति अब से डीजे बजाता है या मृत्यु भोज करता है तो उसे 11,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments