हरियाणा के (haryana news:)परिवहन विभाग से अब पुलिस कर्मचारियों को हटा दिया गया है, जिसके आदेश ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सीजी रजनी कंथन द्वारा जारी किए गए हैं। इस आदेश में कहा गया है कि जो भी पुलिस कर्मचारी—जैसे कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI)—डेपुटेशन पर रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) और डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिस (DTO) समेत अन्य विभागों में काम कर रहे थे, उन्हें अब अपने मूल कैडर में लौटकर ड्यूटी करनी होगी।
परिवहन मंत्री (haryana news:)अनिल विज के निर्देशों के बाद यह निर्णय लिया गया है। इससे पहले भी परिवहन विभाग से आईपीएस अफसर और इंस्पेक्टरों को हटाया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनिल विज ने कहा था कि सिविल और पुलिस अधिकारियों की ट्रेनिंग अलग-अलग होती है, इसलिए दोनों को अपने-अपने विभागों में काम करना चाहिए। विज ने यह भी कहा कि कुछ लोग हेराफेरी करके सिविल पदों पर बैठ जाते हैं, लेकिन वे सिस्टम को पूरी तरह से समझ नहीं पाते। इसके बाद अनिल विज ने एक पत्र लिखकर यह स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया ठीक नहीं है, जिसके चलते पुलिस कर्मचारियों को हटाया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आईपीएस नवदीप सिंह विर्क को उनके पद से हटा कर अब उन्हें खेल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह सीनियर आईएएस अफसर अशोक खेमका को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया है।