गर्मी का मौसम आते ही घर में छिपकलियां डेरा डाल लेती हैं। किचन हो या बाथरुम हर जगह दिवार पर छिपकली लटकी दिख जाती है। कुछ लोगों को तो इनसे इतना ज्यादा डर लगता है कि ये जहां दिख जाए वहां जाते ही नहीं। वैसे छिपकली सांप, बिच्छू जैसी खतरनाक नहीं होती, लेकिन इन्हें देखकर बहुत घिन आती हैं। आपको बता दें कि देखने में घिनौनी लगने वाली छिपकली अगर किचन में घुस आए तो खाने को दूषित कर सकती है। दरअसल, छिपकली के मल और लार में सल्मोनेला नाम का बैक्टीरिया पाया जाता है, जिससे फूड प्वाजनिंग हो सकती है। अगर यह खाने में गिर जाए तो जहरीला हो सकता है। ऐसे भोजन के सेवन से मौत हो सकती है। वैसे तो बाजार में छिपकली भगाने के कई तरह के स्प्रे मिल जाते हैं, लेकिन घरेलू नुस्खे(Home Remedies For Lizard: ) से भी आप छिपकली को अपने घर से भगा सकते हैं। आइए जानते हैं छिपकली भगाने के घरेलू उपाय।
Home Remedies For Lizard: अंडे के छिलके
छिपकली भगाने में अंडे के छिलके भी मदद करेंगे। इसके लिए आपको जहां पर सबसे ज्यादा छिपकलियां आती हैं वहां पर इन छिलकों को फैला देना है। अंडे की महक छिपकलियों को नहीं भाती हैं। इसकी महक आते ही छिपकली आपके घर से नौ दो ग्यारह हो जाएंगी।
प्याज और लहसुन
छिपकली भगाने के लिए प्याज और लहसुन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन दोनों चीजों में तेज गंध होती है, जिससे छिपकली भाग जाती हैं। छिपकली आने वाली जगहों पर आप प्याज के टुकड़े और कच्चे लहसुन की कलियां रख दें इसकी गंध जब तक रहेगी, तब तक छिपकली घर के अंदर नहीं आएंगी। आप चाहें, तो इन चीजों को पानी में डालकर एक बर्तन में रख सकते हैं।
नेफ्थलीन बॉल्स
घर से छिपकली भगाने के लिए नेफ्थलीन की गोलियां उन जगहों पर रख सकते हैं, जहां छिपकली अक्सर आती रहती हैं। इन गोलियों को ऐसी जगह रखें जहां आपके बच्चे और पेट्स नहीं पहुंच पाएं, क्योंकि ये बाल्स खतरनाक होती हैं।छिपकली नेफ्थलीन की तेज गंध को सहन नहीं कर पाती हैं और दूर भाग जाती हैं। इन गोलियों को रसोई की अलमारी और सिंक के नीचे रखा जाना चाहिए।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/