हरियाणा पुलिस(HR NEWS:) ने एक आईपीएस अधिकारी पर कुछ महिला पुलिसकर्मियों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर एक पत्र सामने आने के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया। हिसार क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एम रवि किरण ने बताया, “तथ्यान्वेषी जांच शुरू हो चुकी है और मामले की जांच जारी है।”
एडीजीपी ने बताया कि संबंधित आईपीएस अधिकारी ने खुद इस मामले की गहन जांच का अनुरोध किया है। फतेहाबाद की महिला पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र, जिस पर कथित तौर पर सात महिला पुलिसकर्मियों के हस्ताक्षर हैं, शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सामने आया था। इसमें हरियाणा (HR NEWS:)के एक जिले में तैनात आईपीएस अधिकारी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं।
इस बीच, हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर इस मामले की जांच की मांग की है और कहा कि आयोग आरोपी आईपीएस अधिकारी को भी तलब करेगा। उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों से आगे आकर विवरण देने का आग्रह किया है। वहीं, पहलवान से नेता बनीं विनेश फोगट ने भी दोषियों को सजा देने की मांग की है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में जुलाना से कांग्रेस विधायक ने कहा कि उन्हें हरियाणा सरकार या केंद्र से न्याय की उम्मीद कम है। उन्होंने कहा, “इन महिलाओं की आवाजें अब तक या तो दबा दी गई होंगी या हर दिन दबाई जा रही होंगी… लेकिन हम और पूरा समाज उनके साथ खड़ा है। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।”