देश रोजाना, हथीन- एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन प्रतिनिधियों को आम आदमी के बीच जाने का आह्वान कर रहे हैं। वहीं हथीन क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रवीण डागर स्वयं विकास योजनाओं का उद्घाटन न करके अपने भाई सतीश डागर को दायित्व सौंपे हुए हैं। वहीं महिला सरपंच के स्थान पर उनके पति उद्घाटन समारोह में शामिल हो रहे हैं। महिला सशक्तिकरण का नारा देने वाले प्रशासनिक अधिकारी महिला सरपंच के पति को सरपंच के रूप में सम्बोधित कर रहे हैं। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण सोमवार को मलाई गांव में देखने को मिला।
गांव की सरपंच शाजिया हैं। सोमवार को मलाई गांव की फिरनी के रास्ते के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। 67 लाख रुपए के बजट से बन रहे फिरनी के रास्ते का निर्माण कार्य उद्घाटन हथीन के भाजपा विधायक प्रवीण डागर के भाई सतीश डागर ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम में महिला सरपंच शाजिया उपस्थित नही थी।
सरपँच के सभी दायित्व उनके पति सजिद अजमत ने ही निर्वाह किए। इस अवसर पर आए पंचायत राज के एसडीओ असलम खान एवं समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी अतर सिंह ने सजिद अजमत को बतौर सरपंच के रूप में सम्बोधित किया। सचिव आलोक कुमार ने भी महिला सरपंच की बजाय सजिद अजमत को ही सरपंच बताया। इस अवसर पर गांव निवासी इकबाल ,रफीक पोहप सिंह आदि भी मौजूद रहे।