Friday, October 11, 2024
29.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeBUSINESS News in hindi - DeshrojanaINDIA-AUSTRALIA: भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापार वार्ता, नवंबर में होगा सीईसीए का अगला दौर

INDIA-AUSTRALIA: भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापार वार्ता, नवंबर में होगा सीईसीए का अगला दौर

Google News
Google News

- Advertisement -

भारत और ऑस्ट्रेलिया(INDIA-AUSTRALIA: ) के अधिकारी व्यापक मुक्त व्यापार समझौते (सीईसीए) पर अगले दौर की बातचीत नवंबर में कर सकते हैं। वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। दोनों देशों ने दिसंबर 2022 में एक अंतरिम व्यापार समझौता लागू किया था, और अब वे इसके दायरे को बढ़ाने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

INDIA-AUSTRALIA: सीईसीए वार्ता का दसवां दौर सिडनी में संपन्न

मंत्रालय के अनुसार, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीईसीए वार्ता का दसवां दौर 19-22 अगस्त को सिडनी में संपन्न हुआ। इस दौर में दोनों देशों के बीच वस्तुओं, सेवाओं, डिजिटल व्यापार, सरकारी खरीद, वस्तु उत्पत्ति के नियम और कृषि-तकनीक जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर गहन चर्चा हुई। मंत्रालय ने कहा कि वार्ता में दोनों पक्षों ने इन सभी मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।

INDIA-AUSTRALIA: बैठक में मतभेदों को सुलझाने पर हुई गहन चर्चा

मंत्रालय के बयान के अनुसार, सीईसीए वार्ता का अगला दौर नवंबर में होने की संभावना है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वाणिज्य विभाग के मुख्य वार्ताकार और अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल ने किया, जबकि ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मामलों और व्यापार विभाग के मुख्य वार्ताकार और प्रथम सहायक सचिव रवि केवलराम ने किया। बैठक में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के प्रस्तावों को समझने और मतभेदों को सुलझाने के लिए गहन चर्चा की। संतुलित परिणाम तक पहुंचने के लिए घरेलू स्तर पर विभिन्न मुद्दों को लेकर संवेदनशील स्थिति का भी ध्यान रखा गया।

आईएएटीएफ पर बैठक करने का प्रस्ताव दिया ऑस्ट्रेलिया ने

इसके अलावा, ऑस्ट्रेलियाई पक्ष ने 23 सितंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया कृषि तकनीक मंच (आईएएटीएफ) की पहली बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव दिया। इस नए मंच का उद्देश्य कृषि और बागवानी क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी के स्थानांतरण और जानकारी साझा करना, इन क्षेत्रों में अवसरों की खोज करना और पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंधों को मजबूत बनाना है।

24 अरब डॉलर का है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापार

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ओशिनिया क्षेत्र में भारत का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार है। 2023-24 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापार लगभग 24 अरब डॉलर रहा। पिछले वित्त वर्ष में भारत का ऑस्ट्रेलिया को निर्यात 7.94 अरब डॉलर और आयात 16.15 अरब डॉलर था। 2021-22 से दोनों देशों के बीच व्यापार लगभग 25 अरब डॉलर के आसपास बना हुआ है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

दुबई से भारत भेजी गई 773 किलो कोकीन: इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का खुलासा

दुबई से बड़ी मात्रा में कोकीन भारत में एक कंपनी के माध्यम से भेजी गई है, जिसकी पहचान हो चुकी है। दिल्ली पुलिस की...

बोधिवृक्ष

आलस्य के चलते सब कुछ गंवा बैठा किसानअशोक मिश्र आलस्य एक ऐसा अवगुण है जो मनुष्य को कर्महीन बना देता है। आलस्य के चलते व्यक्ति...

HR-VICTORS:  हरेंद्र सिंह का विकास का एजेंडा, फैक्ट्रियों और रोजगार पर जोर

हरेंद्र सिंह ने हाल ही (HR-VICTORS:  )में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए अपनी सरकारी...

Recent Comments