भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर)(Jammu-Kashmir BJP: के आगामी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इससे पहले, पार्टी ने तीनों चरणों के लिए कुल 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। पहले 44 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद, भाजपा ने एक घंटे के भीतर ही इसे वापस ले लिया। इसके पीछे कारण बताया गया कि केंद्रीय गृह मंत्री के साथ जारी बैठक के दौरान कुछ बदलाव किए गए, जिसके बाद दोबारा उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। इससे पहले जारी सूची में पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह समेत कई वरिष्ठ नेताओं का टिकट काट दिया गया था, जिससे पार्टी के अंदर असंतोष की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। बाद में, पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की, जिसमें पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल थे।
Jammu-Kashmir BJP: विचार-विमर्श के बाद सूची को दिया गया अंतिम रूप
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में रविवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद, पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया गया। जारी की गई सूची के अनुसार, पाम्पोर से सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से सैयद वजाहत, इंदरबल से तारिक कीन और डोडा से गजय सिंह राणा को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।
Jammu-Kashmir BJP: इन जगहों पर अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई
इसके अलावा, किश्तवाड़ से शगुन परिहार, पाडेर-नागसेनी से सुनील शर्मा, भदरवाह से दलीप सिंह परिहार, डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार, रामबाण से राकेश ठाकुर, बनिहाल से सलीम भट्ट, शनगुस अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ, और श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ को उम्मीदवार बनाया गया है। पहले चरण में दक्षिण कश्मीर के 16 विधानसभा क्षेत्रों और जम्मू क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। हालांकि, भाजपा ने कश्मीर घाटी के त्राल, पुलवामा, जैनापोरा, डी. एच. पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकेरनाग (अजजा) और पहलगाम विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव के लिए अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
मतों की गिनती 4 अक्टूबर को
जम्मू-कश्मीर में यह विधानसभा चुनाव तीन चरणों में आयोजित होंगे। 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहला चरण 18 सितंबर को, दूसरा चरण 25 सितंबर को और तीसरा एवं अंतिम चरण 1 अक्टूबर को होगा। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी। यह चुनाव संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के बाद, जम्मू-कश्मीर के केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार हो रहे हैं। इस चुनाव के माध्यम से केंद्रशासित प्रदेश के लोग अपनी सरकार का चुनाव करेंगे।
जम्मू क्षेत्र में भाजपा का सीधा मुकाबला कांग्रेस से
गौरतलब है कि भाजपा के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण है, क्योंकि घाटी में उनका मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी से होगा, जबकि जम्मू क्षेत्र में भाजपा का सीधा मुकाबला कांग्रेस से है। रविवार शाम को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिस्सा लिया। इस बैठक में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के प्रमुख नेता और चुनाव प्रभारी भी मौजूद थे।