Kapil Sharma Show: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर लोगों की ज़िन्दगी में वापसी करने आ रहे हैं लेकिन अब वह टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर नज़र आने वाले है।
Kapil Sharma New Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) काफी टाइम से अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी है और टेलीविज़न दुनिया से दूर है इस बीच उनके फैंस उनके शो को काफी टाइम से बहुत मिस कर रहे थे लेकिन अब सबका इंतज़ार ख़त्म होने वाला है अब कपिल शर्मा ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) पर दिखाई देंगे। खास बात यह है, कि उन्होंने जगह बेशक बदल दी हो लेकिन अंदाज वहीं पुराना रहने वाला है क्यूंकि वह अपनी पुरानी टीम के साथ वापसी कर रहे है।
कपिल शर्मा ने अपने कमबैक की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए शो की अनाउंसमेंट कर दी है। कपिल ने इस बात का भी खुलासा कर दिया, कि उनके साथ कौन-कौन नज़र आने वाला है।
उन्होंने बताया कि कॉमेडी शो में उनके साथ अर्चना पूरन सिंह, राजीव ठाकुर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक भी नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स ने वीडियो शेयर करते हुए कपिल के शो के बारें में लिखा- पता है क्या, कपिल का नया पता? अपने फैमिली ग्रुप पर खुशखबरी साझा कर रहा हूं क्योंकि कपिल और गैंग जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आ रहे हैं!
कपिल ने अपकमिंग शो की जानकारी भी अपने कॉमेडियन अंदाज में दी है इसके लिए उन्होंने सबके साथ एक वीडियो बनाई है जिसमें वह अपनी अस्सिटेंट से कहते हुए नज़र आ रहे है कि घर बदला है, परिवार नहीं।