Saturday, February 8, 2025
12.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTMAHAKUMBH 2025:दोपहर दो बजे तक एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी...

MAHAKUMBH 2025:दोपहर दो बजे तक एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई

Google News
Google News

- Advertisement -

पौष पूर्णिमा के पावन स्नान (MAHAKUMBH 2025:)के साथ महाकुंभ मेला सोमवार से प्रयागराज में प्रारंभ हो गया। सूचना निदेशक शिशिर के अनुसार, सोमवार को दोपहर दो बजे तक एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं, संतों, महात्माओं और आगंतुकों का स्वागत करते हुए महाकुंभ के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इसे भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गरिमा का प्रतीक बताया।

तीर्थ पुरोहित(MAHAKUMBH 2025:) राजेंद्र मिश्र ने पौष पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस दिन गंगा स्नान से सभी पाप समाप्त हो जाते हैं। इसके साथ ही कल्पवास का एक माह का तपस्वी जीवन भी प्रारंभ हो गया, जिसमें श्रद्धालु गंगा स्नान, भजन-कीर्तन और तप करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस पवित्र आयोजन को भारतीय संस्कृति और मूल्यों का प्रतीक बताते हुए लिखा, “महाकुंभ 2025 में करोड़ों श्रद्धालु आस्था, समर्पण और संस्कृति के संगम में एकत्र हो रहे हैं। यह भारत की सनातन विरासत का द्योतक है। मैं सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों के सुखद अनुभव की कामना करता हूं।”

मेला(MAHAKUMBH 2025:) क्षेत्र में नागा साधुओं का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। किन्नर अखाड़े में भी बड़ी संख्या में लोग संतों का आशीर्वाद लेने पहुंचे। राजस्थान के बालोत्रा से आए दिलीप कुमार ने कहा, “यह देखकर खुशी हो रही है कि किन्नर अखाड़े के संत सनातन धर्म का प्रचार कर रहे हैं। यह समाज लंबे समय से उपेक्षित था, लेकिन कुंभ ने उन्हें अपनाया है, जो सराहनीय है।”

मुंबई से आए लाल जी भाई भानुशाली ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से किन्नर अखाड़े के बारे में जानकारी मिली। उनके साथ मुंबई और कच्छ (गुजरात) से करीब 1,500 लोग महाकुंभ में शामिल हुए। उन्होंने योगी सरकार और मेला प्रशासन की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा, “सफाई, शौचालय और पेयजल जैसी सुविधाएं अद्भुत हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मेले को शानदार बनाया है।”

महाकुंभ 2025 न केवल आस्था और संस्कृति का महापर्व है, बल्कि यह भारतीय मूल्यों और विरासत का वैश्विक प्रदर्शन भी है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस पर हमला करने के मामले में अपराध शाखा AVTS की टीम ने 3 आरोपियो को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- बता दें कि थाना पल्ला में रिंकू सिंह वासी सेक्टर-37 फरीदाबाद ने एक शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह प्रोपर्टी डीलर का काम...

जीरो पावर्टी के पहले लाभार्थी राम सागर को मिली अशोक लीलैंड में नौकरी, खिल उठा परिवार का चेहरा

*- मुख्य सचिव ने ऑफिस में स्कीम की पहली बेनिफिशरी लखनऊ की रूबी के पति को सौंपा नौकरी का ऑफर लेटर* *- राम सागर...

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी लगाई पावन डुबकी, बोले- त्रिवेणी संगम में स्नान सौभाग्य की बात

*संगम त्रिवेणी में स्नान के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने की महाकुम्भ में योगी सरकार द्वारा किए गए प्रबंधों की सराहना* *गुजरात के सीएम...

Recent Comments