प्रवीण सैनी, देश रोजाना
होडल,क्षेत्र में बदमाशों द्वारा बाइक सवारों से मारपीट कर लूटपाट करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन बाइक व स्कूटी सवार बदमाश बाइक सवारों के साथ मारपीट कर उनकी बाइक व सामान लूटकर फरार हो जाते है और पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठे रहती है। इन लूटपाट की वारदातों के कारण बाइक सवारों में बदमाशों के प्रति दहशत व्याप्त है। गुरुवार देर रात भी बाइक सवार तीन बदमाश गांव मित्रौल के निकट एक बाइक सवार से मोबाइल फोन, बाइक व अन्य जरूरी कागजात लूट कर ले गए। पीड़ित बाइक सवार ने मामले की सूचना मुड़कटी थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने बाइक सवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव मानपुर निवासी अमित कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह गांव देवली मादकोला में कंपनी के कार्यरत है। उसने बताया वह गुरुवार साए बाइक द्वारा कंपनी से घर लौट रहा था। जैसे ही में गांव मित्रौल के निकट पहुंचा तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर उसे रोक लिया। उसने बताया कि उसके रुकते ही उन बाइक सवार बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करने के बाद बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर उसका मोबाइल, बाइक व अन्य कागजात लूट लिए। बाइक व मोबाइल लूटने के बाद बदमाश दोनों बाईकों को लेकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि उसने मामले की सूचना मुड़कटी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।