Wednesday, September 11, 2024
30.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTOlympics Hockey: भारतीय हॉकी टीम ने जीता कांस्य, श्रीजेश को यादगार विदाई

Olympics Hockey: भारतीय हॉकी टीम ने जीता कांस्य, श्रीजेश को यादगार विदाई

Google News
Google News

- Advertisement -

तोक्यो की कहानी को पेरिस ओलंपिक(Olympics Hockey:) में दोहराते हुए भारतीय हॉकी टीम ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से स्पेन को 2 . 1 से हराकर देश के लिए और अपने सुनहरे कैरियर पर विराम लगाने वाले पी आर श्रीजेश के लिए कांस्य पदक जीता।

Olympics Hockey:आंखें हुईं नम

जीत के बाद श्रीजेश को कंधे पर बिठाकर मैदान का चक्कर लगाने वाले कप्तान हरमनप्रीत सिंह के साथ टीवी के सामने नजरें गड़ाए बैठे करोड़ों भारतीयों की भी आंखें नम हो गई । ओलंपिक पदक के साथ विदा लेने वाले श्रीजेश जीत के बाद गोलपोस्ट के ऊपर जाकर बैठे तो अपने जज्बात पर काबू नहीं रख सके। जर्मनी के हाथों सेमीफाइनल में मिली हार का गम भुलाकर डेढ दिन बाद भारतीय टीम फिर युवेस डु मनोइर स्टेडियम पर उतरी तो हर खिलाड़ी का एक ही लक्ष्य था कि खाली हाथ नहीं लौटना है।

336 मैच खेले हैं श्रीजेश ने

एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए भारत ने दूसरे और तीसरे क्वार्टर में गोल करके न सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि पेरिस ओलंपिक में कल पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल से पहले अयोग्य करार दिए जाने से देश भर में छाई मायूसी को दूर करने का प्रयास भी किया। इस जीत के साथ ही भारत के लिये 336 मैच खेलने वाले महान गोलकीपर श्रीजेश ने भी अंतरराष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कह दिया।

भारतीय टीम का 13वां ओलंपिक पदक

भारतीय टीम के लिये हरमनप्रीत सिंह ने (30वें, 33वें मिनट) जबकि स्पेन के लिये मार्क मिरालेस (18वां मिनट) ने गोल दागे । आठ बार की चैम्पियन भारतीय पुरूष हॉकी टीम का यह 13वां ओलंपिक पदक है और पचास साल बाद लगातार दो ओलंपिक में पदक जीते हैं । इससे पहले 1968 में मैक्सिको और 1972 में म्युनिख ओलंपिक में भारत ने कांस्य जीता था।

पहले क्वार्टर में दोनों टीम ने नहीं किया था गोल

सेमीफाइनल में नीदरलैंड से चार गोल से एकतरफा पराजय का सामना करने वाली स्पेनिश टीम ने आक्रामक शुरुआत की और पहले क्वार्टर में भारत को एक भी पेनल्टी कॉर्नर नहीं बनाने दिया । भारत के पास छठे मिनट में खाता खोलने का मौका था जब हार्दिक सिंह ने सर्कल पर से डी के भीतर सुखजीत सिंह को पास दिया लेकिन वह सही निशाना नहीं साध सके । स्पेन के लिये 10वें मिनट में मोस मारिया बास्टेरा के शॉट का हरमनप्रीत ने बचाव किया। पहले क्वार्टर तक कोई टीम गोल नहीं कर सकी । दूसरे क्वार्टर में स्पेन को 18वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिस पर मिरालेस ने आसानी से गोल कर दिया।

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Jammu-Kashmir: जम्मू सीमा पर गोलीबारी में बीएसएफ जवान घायल

पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार देर रात जम्मू(Jammu-Kashmir: ) सीमा पर स्थित भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी करते हुए संघर्ष विराम का उल्लंघन...

Palwal : बागवानी विभाग द्वारा किसानों को खेती के लिए किया गया प्रेरित

पलवल में बागवानी विभाग द्वारा किसानों को बागवानी की खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि किसानों को इससे मिलने वाले लाभ...

BJP-Haryana: भाजपा में टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी, कई नेता कर रहे हैं विरोध

हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP-Haryana:) के कुछ नेताओं की नाराजगी सामने आई है। भाजपा के नेता...

Recent Comments