पलवल, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पलवल जिले (Palwal News: )में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 का कार्य चल रहा है। इसी कड़ी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में बीएलओ ने अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर आमजन व मतदाताओं से दावे तथा आपत्तियां प्राप्त किए।
वोट में व्याप्त त्रुटि दूर करवाएं
बूथ नंबर 84 के बीएलओ दिव्य शर्मा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश वशिष्ठ के मार्गदर्शन में (शनिवार व रविवार) 2024 को बीएलओ अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर आमजन व मतदाताओं से दावे तथा आपत्तियां प्राप्त किए जा रहे है। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया है कि वे अपने-अपने वोट से संबंधित किसी प्रकार की त्रुटि दूर करवाना चाहते हैं तो इन दिनों में अपने संबंधित बूथ पर बीएलओ से जरूर मिलें और संबंधित फार्म भरकर अपने वोट में व्याप्त त्रुटि दूर करवाएं।
Palwal News: वोट डालना युवाओं का अधिकार
बूथ नंबर 86 के बीएलओ चंद्रभान शर्मा ने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में युवाओं की भागीदारी अहम है। युवाओं को अपना वोट अवश्य बनवाना चाहिए। वोट डालना युवाओं का अधिकार है। एक वोट के माध्यम से सशक्त सरकार बनाई जा सकती है। बूथ नंबर 87 की बीएलओ उर्मिला ने बताया कि वोट से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए बीएलओ से संपर्क अवश्य करें।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/