Sunday, September 8, 2024
27.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeBUSINESS News in hindi - DeshrojanaPM Modi: प्रधानमंत्री ने कहा, भारत एक खाद्य अधिशेष देश

PM Modi: प्रधानमंत्री ने कहा, भारत एक खाद्य अधिशेष देश

Google News
Google News

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi: ) ने शनिवार को कहा कि भारत एक खाद्य अधिशेष देश बन गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत वैश्विक खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के लिए समाधान प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है। खाद्य अधिशेष से मतलब देश में उपभोग से ज्यादा खाद्यान्न उपलब्ध होने से है।

PM Modi: ‘देश का आम बजट टिकाऊ खेती पर केंद्रित’

भारत में 65 वर्षों के बाद आयोजित किए जा रहे कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीएई) का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश का आम बजट 2024-25 टिकाऊ खेती पर केंद्रित है। मोदी ने कहा कि पिछली बार जब भारत ने इस सम्मेलन की मेजबानी की थी, तब उसे आजादी मिले ज्यादा समय नहीं हुआ था और वह दौर देश में कृषि एवं खाद्य सुरक्षा के लिहाज से बेहद चुनौतीपूर्ण दौर था।

PM Modi: ‘दूध दालों और मसालों का सबसे बड़ा उत्पादक है भारत’

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब एक खाद्य अधिशेष देश है। यह दुनिया में दूध, दालों और मसालों का सबसे बड़ा उत्पादक है। इसके अलावा, भारत खाद्यान्न, फल, सब्जी, कपास, चीनी और चाय का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक भी बन गया है। उन्होंने कहा कि एक दौर था, जब भारत की खाद्य सुरक्षा दुनिया के लिए चिंता का सबब थी। अब, भारत वैश्विक खाद्य और पोषण सुरक्षा के लिए समाधान प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है।

सम्मेलन में 70 देश ले रहे हैं हिस्सा

कृषि अर्थशास्त्रियों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दुनिया के 70 देशों के लगभग 1,000 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। ‘इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एग्रीकल्चरल इकोनॉमिस्ट्स’ की ओर से यह त्रिवार्षिक सम्मेलन दो से सात अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष के सम्मेलन का विषय सतत कृषि-खाद्य प्रणालियों की ओर है।

देश पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल करने की ओर

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने पिछले 10 वर्षों में जलवायु परिवर्तन के प्रति कम संवेदनशील फसलों की 1,900 नई प्रजातियां प्रदान की हैं। उन्होंने कहा कि भारत रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रहा है। मोदी ने कहा कि देश पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल करने की ओर बढ़ रहा है। यह सम्मेलन वैश्विक कृषि चुनौतियों के प्रति भारत के सक्रिय दृष्टिकोण पर प्रकाश डालेगा और कृषि अनुसंधान एवं नीति में देश की प्रगति को रेखांकित करेगा। इसका मकसद युवा शोधकर्ताओं और अग्रणी पेशेवरों को वैश्विक समकक्षों के साथ अपने काम और नेटवर्क को पेश करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Congress-AAP: राघव चड्ढा ने कहा, सकारात्मक माहौल में हो रही है गठबंधन की बातचीत

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा (Congress-AAP: )ने रविवार को कहा कि कांग्रेस और आप दोनों अपनी व्यक्तिगत आकांक्षाओं को अलग...

Deepika-Ranveer: दीपिका और रणवीर के घर नन्ही परी का आगमन

दीपिका पादुकोण(Deepika-Ranveer:) और रणवीर सिंह का हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस डिलीवरी से पहले बप्पा का आशीर्वाद लेने...

Train Accident: मगध एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी, ट्रेन दो हिस्सों में बंटी

बिहार के बक्सर जिले में त्रिवेणीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशनों के बीच रविवार सुबह नयी दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस (20802) की...

Recent Comments