Friday, January 17, 2025
11.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTPradhan Rahul:धर्मेन्द्र प्रधान ने राहुल गांधी को 'कॉमेडी किंग' कहा

Pradhan Rahul:धर्मेन्द्र प्रधान ने राहुल गांधी को ‘कॉमेडी किंग’ कहा

Google News
Google News

- Advertisement -

केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (Pradhan Rahul:)ने सोमवार को संसद परिसर में विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया, उन्हें ‘कॉमेडी किंग’ बताते हुए कहा कि वह प्रासंगिक बने रहने की कोशिश कर रहे हैं। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के कुछ घटक दलों के नेताओं ने अदाणी विवाद को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा, राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर एक प्रतीकात्मक (मॉक) साक्षात्कार लिया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अदाणी का मुखौटा पहने कांग्रेस सांसदों से सवाल-जवाब किए।

प्रधान ने(Pradhan Rahul:) ‘एक्स’ पर विरोध प्रदर्शन का वीडियो साझा करते हुए कहा, “राहुल वही कर रहे हैं जिसे वह सबसे अच्छे तरीके से करते हैं- स्टैंड-अप कॉमेडी। उनके दुर्भावनापूर्ण आरोप और बड़बोले बयान हर बार गंभीर जांच के बाद झूठे साबित हो गए हैं। एक मोहरे की भूमिका निभाते हुए वह एक बार फिर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उनका दुष्प्रचार अभियान जनता को प्रभावित करने में नाकाम रहा है।” उन्होंने कहा कि 2014 के बाद के चुनावी नतीजे इस बात का प्रमाण हैं कि उनके पुराने दुष्प्रचार को अब कोई स्वीकार नहीं करता।

प्रधान ने (Pradhan Rahul:)यह भी कहा कि राहुल गांधी का यह ‘कॉमेडी किंग’ बनने का प्रयास केवल उनकी प्रासंगिकता बनाए रखने की एक और हताश कोशिश है। संसद के मकर द्वार के बाहर खड़े होकर राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत अन्य विपक्षी सांसदों ने ‘मोदी, अदाणी एक हैं’ और ‘हमें न्याय चाहिए’ जैसे नारे लगाए। नारेबाजी के बाद, गांधी ने प्रतीकात्मक साक्षात्कार के दौरान मोदी और अदाणी का मुखौटा पहने कांग्रेस सांसदों से पूछा, “संसद को कामकाज क्यों नहीं करने दिया जा रहा है?” इसके जवाब में, कांग्रेस सांसद (अदाणी का मुखौटा पहने) ने कहा, “हमें अमित भाई से पूछना होगा… वह आदमी गायब है।”

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

अफ़गानिस्तान के साथ भारत के जुड़ाव और तालिबान

-प्रियंका सौरभतालिबान के साथ भारत का जुड़ाव क्षेत्रीय स्थिरता, आतंकवाद-रोधी और संपर्क जैसे राष्ट्रीय हितों को सहायता, शिक्षा और लैंगिक समानता जैसे मानवीय मूल्यों...

घर से लापता 7 नाबालिक बच्चों को पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने मथुरा से किया तलाश

फरीदाबाद- बता दे कि 14 जनवरी को पुलिस चौकी संजय कॉलोनी में गांव गौच्छी के कुछ लोगों ने अपने बच्चों के घर से बिना...

सैफ अली खान पर चाकू से हमला! क्या घर में छिपा था हमलावर?

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में ही चाकू से हमला किया गया है। यह हमला आधी रात को हुआ जब सैफ...

Recent Comments