Friday, October 11, 2024
29.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTRailway Accident: कानपुर के पास साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से...

Railway Accident: कानपुर के पास साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, सभी यात्री सुरक्षित

Google News
Google News

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश में शनिवार तड़के 2:30 बजे वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (19168)( Railway Accident: ) के 22 डिब्बे कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच पटरी से उतर गए। इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।

Railway Accident: पत्थर के टकराने से कैटल गार्ड क्षतिग्रस्त

लोको पायलट ने बताया कि कुछ बड़े पत्थर इंजन के सामने वाले हिस्से (कैटल गार्ड) से टकरा गए थे, जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मुड़ गया। इस दुर्घटना के बाद रेलवे, पुलिस, और फायर विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। रेलवे के अनुसार, इस हादसे के कारण सात ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और तीन ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है।

यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था

उत्तर मध्य रेलवे जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शशि कांत त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों को दुर्घटनास्थल से कानपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, आठ डिब्बों वाली एक मेमू ट्रेन भी कानपुर से दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हुई, ताकि यात्रियों को कानपुर वापस लाया जा सके और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए आगे की व्यवस्था की जा सके।रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए घटनास्थल पर चाय, पानी की व्यवस्था की गई है। यात्रियों को बसों और अन्य सड़क वाहनों से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचाया जा रहा है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक विशेष ट्रेन की भी व्यवस्था की गई है, जो यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाएगी।कानपुर के एडीएम सिटी राकेश वर्मा ने कहा कि 22बोगियां पटरी से उतर गई हैं, लेकिन किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। सभी यात्रियों को बसों के जरिए उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है, और एक मेमू ट्रेन भी आ रही है। राहत की बात है कि इस घटना में किसी भी यात्री की हताहत की सूचना नहीं है।

रेलवे ने घटना की जांच शुरू कर दी है और प्राथमिकता के आधार पर ट्रैक की मरम्मत करके ट्रेन सेवा बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। रेलवे की टीमें दुर्घटनास्थल पर डिब्बों को पटरी पर लाने में जुटी हुई हैं। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव इंतजाम किए हैं और राहत कार्य जारी है।

रेलवे ने निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:

 प्रयागराज: 0532-2408128, 0532-2407353 कानपुर: 0512-2323018, 0512-2323015 मिर्जापुर: 0544-22200097 इटावा: 7525001249 टुंडला: 7392959702 अहमदाबाद: 07922113977 बनारस सिटी: 8303994411 गोरखपुर: 0551-2208088 इसके अलावा, झांसी रेल मंडल के लिए निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं: वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन: 0510-2440787 और 0510-2440790 ओरई: 05162-252206 बांदा: 05192-227543

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

समस्याएं जीवन का हिस्सा हैं, फिर हंसकर क्यों न जिएं

संजय मग्गूपूरी दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य संकट गहराने लगा है। लोग इसके चलते या तो अवसाद में जीने लगे हैं या फिर आक्रामकता और...

नवरात्रि का नौवां दिन: शक्ति की अनंत कहानी

कन्या पूजन का जादू नवरात्रि का अंतिम दिन, नवमी, आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज का दिन मां दुर्गा के...

दुबई से भारत भेजी गई 773 किलो कोकीन: इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का खुलासा

दुबई से बड़ी मात्रा में कोकीन भारत में एक कंपनी के माध्यम से भेजी गई है, जिसकी पहचान हो चुकी है। दिल्ली पुलिस की...

Recent Comments