हरियाणा में जिलास्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। इसमें पलवल के टैगोर शिक्षा निकेतन विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता जिनमें योगा, शतरंज, एथलीट दौड़, बैडमिंटन आदि खेल शामिल थे उनमें शानदार प्रदर्शन कर अपना स्थान हासिल किया। इस मौके पर टैगोर शिक्षा निकेतन विद्यालय की प्राध्यापिका कविता ने बताया कि मुझे बेहद ख़ुशी है कि राज्य में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने पीटीआई टीचर ओमप्रकश से प्रशिक्षण लिया था। साथ ही
रेवाड़ी में 10/9/2024 मंगलवार को आयोजित हुई राज्य स्तरीय ताइक्वांडो हरियाणा (बालिका वर्ग) में पलवल टैगोर शिक्षा निकेतन विद्यालय की छात्रा मोनिका (अंडर-14 आयु वर्ग, वजन- 18 -20 किलोग्राम) ने महेंद्रगढ़ की लक्ष्मी को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई और रजत पदक हासिल किया। इस खुशी के मौके पर सभी विद्यालय परिवार ने बधाई दी। साथ ही प्रार्थना सभा में मोनिका को प्रशंसा पत्र और मेडल पहनकर सम्मानित किया गया। और भविष्य में सभी बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।