महानिदेशक आयुष हरियाणा डॉ अंशज सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ संजीव कुमार के मार्गदर्शन में आयुष विभाग पलवल औषधालय स्तर पर वृद्ध जनों के स्वास्थ्य की उत्तम देखभाल करने के लिए विशेष वृद्धजन स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रहा है। इसी श्रृंखला में आज आयुष ग्राम बडौली में वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का विधिवत शुभारंभ ग्राम सरपंच गजराज बैंसला तथा जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलन कर किया। साथ ही जिला कार्यक्रम मैनेजर आयुष डॉ प्रियंका भी कार्यक्रम में उपस्थिति रही।
जांच शिविर में सभी वृद्ध लोगों के ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच की गई तथा निःशुल्क योग परामर्श भी दिया गया साथ ही साथ आयुष विभाग की अनुभवी चिकित्सकों की टीम जिसमें डॉ उर्वशी डॉ ममता रानी डॉ शुमेला अंजुम डॉ आशु आदि ने वृद्धजनों को दिनचर्या, ऋतु अनुसार रहन सहन,आहार बिहार के बारे में तथा वृद्धावस्था में होने वाले अन्य बीमारियों के बारे में जानकारी दी। स्वास्थ्य शिविर में 227 वृद्ध जनों को निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। आयुष योग सहायक जितेन्द्र द्वारा योग परामर्श दिया गया। शिविर में आयुष ग्राम बडौली के स्टाफ सीमा, शीला ने भी पूरा सहयोग दिया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि आयुष ग्राम बडौली से प्रभारी डॉ उर्वशी द्वारा वर्ष भर लोगों के लिए विभिन्न स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं। जिसमें महिला एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, बालिका पोषण कार्यक्रम, किसान जागरूकता कार्यक्रम, औषधीय वाटिका कार्यक्रम इत्यादि प्रमुख हैं।आज इसी कड़ी में वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है जिसमें ग्रामवासियों का अच्छा रूझान देखा गया है। तथा लोग स्वास्थ्य के लिए जागरूक हो रहे हैं।