Thursday, March 27, 2025
32.8 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTTrain Accident: अलवर में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरे से उतरे

Train Accident: अलवर में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरे से उतरे

Google News
Google News

- Advertisement -

राजस्थान के अलवर यार्ड में एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे शनिवार देर रात पटरी से उतर(Train Accident:  ) गए। रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह घटना यार्ड में हुई, लेकिन इससे दिल्ली-अलवर मार्ग पर ट्रेन परिचालन अप्रभावित रहा।

Train Accident: देर रात ढाई बजे की घटना

अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना देर रात ढाई बजे हुई। उन्होंने कहा, अलवर-मथुरा मार्ग प्रभावित हुआ लेकिन उस दौरान कोई यात्री ट्रेन या मालगाड़ी नहीं होने से रेल परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि सुबह नौ बजे तक ट्रैक साफ कर लिया गया और कुछ देर में बाड़मेर और मथुरा के बीच पहली यात्री ट्रेन यहां से गुजरी।

Train Accident: कल ही यूपी के अमरोहा में मालगाड़ी हुई थी बेपटरी

उत्तर प्रदेश के अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के 12 डिब्बे शनिवार शाम को पटरी से उतर गए थे। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। अमरोहा रेलवे स्टेशन पार करने के तुरंत बाद एक मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था, लेकिन मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। मालगाड़ी संख्या (32612) गोंडा से गाजियाबाद के लिए चली थी। मालगाड़ी में टैंकर और कंटेनर लदे थे।

बृहस्पतिवार को रेल दुर्घटना में चार यात्रियों की हुई थी मौत

बृहस्पतिवार शाम को उत्तर  प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh-Dibrugarh Express) के पटरी से उतर गई थी। इस घटना में मरने वाले यात्रियों की संख्या चार थी। साही इस हादसे में करीब 31 लोग घायल हो गए थे, जिसमें कि 6 की स्थिति गंभीर बताई गई थी।  बता दें कि गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार दोपहर इस ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments