विश्व युवा तथा हाथी दिवस पर मिशन प्रकृति बचाओ पर्यावरण सचेतक समिति द्वारा सावन के चौथे सोमवार को पेरिस ओलिंपिक में भाग लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों के सम्मान में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। संस्था ने युवाओं साथ मिलकर नेशनल हाईवे- 19 के आस- पास खाली पड़े ट्री- गार्ड्स में फल तथा छायादार पौधों का रोपण किया। ग्रीन एम्बेसडर डॉ. आचार्य राम कुमार बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी क्षेत्र में देश का नाम रोशन करने वाले सबके लिए प्रेरणास्रोत होते हैं। बरसात का मौसम पौधारोपण के लिए बहुत ही लाभदायक है।
युवा किसी भी देश की रीढ़ होते हैं। देश का नाम रोशन करने तथा देश सेवा में युवा पीढ़ी का अहम योगदान रहता है। प्रकृति पर्यावरण में पैदा होते असंतुलन को रोकने के लिए युवाओं को जिम्मेदारी संभालनी होगी। अपने आस- पास पौधारोपण के लिए स्थान देख लोगों को फल तथा छायादार उपयोगी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें फिर भगवान को कहीं अन्यत्र खोजने की आवश्यकता नहीं होगी। वह तो इस प्रकृति में ही हैं।
हमारे मन और वन अर्थात प्रकृति में ही उनका निवास है। पेड़ लगाएं ओर जल बचाएं के सिद्धांत से ही हम सबका कल्याण सम्भव है। श्रावण माह के चौथे सोमवार बेल्वपत्र, बरगद, पीपल, नीम, फल- फूल औषधीय आदि पौधों का रोपण कर युवाओं को देशभक्ति तथा समाज सेवा के कार्यों से जुड़े रहने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर मास्टर थानसिंह, देव, पार्षद जगराम सिंह, भीष्मपाल, नंदकिशोर, राजेन्द्र, अमरपाल, महेश, गजेंद्र, मास्टर गुलवीर आदि उपस्थित रहे।