Friday, February 7, 2025
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiकाशी से पढ़कर आए दो पंडित

काशी से पढ़कर आए दो पंडित

Google News
Google News

- Advertisement -

काशी सदियों तक उच्च शिक्षा का केंद्र रहा है। यह आध्यात्मिक और धार्मिक नगरी होने के साथ-साथ उच्च शिक्षा के लिए भी विख्यात रही है। यहां से पढ़कर निकलने वाले युवाओं को समाज में बहुत सम्मान के साथ देखा जाता था। काफी पुरानी बात है। दो पंडितों ने काशी में कई वर्षों तक रहकर धर्म और शास्त्रों का अध्ययन किया। वे काफी प्रखर बुद्धि के थे, लेकिन उनमें एक कमी भी थी। वे एक दूसरे के प्रति ईष्यालु थे और अपने आप को महापंडित समझते थे। जब दोनों की शिक्षा पूर्ण हुई तो दोनों एक दूसरे के साथ अपने घर की ओर रवाना हुए।

चलते-चलते रास्ते में रात हो गई तो दोनों एक शहर के सबसे अमीर व्यापारी के यहां रुके। जब व्यापारी को यह पता चला कि दोनों पंडित काशी से पढ़कर आए हैं, तो उसने थोड़ी देर तक दोनों से बातचीत की। दोनों पंडितों के साथ बातचीत करने के बाद वह यह समझ गया कि दोनों एक दूसरे को मूर्ख समझते हैं और अपने आपको महान विद्वान। उन दोनों पंडितों की बातचीत का लहजा और बातचीत उस व्यापारी को अच्छी नहीं लगी।

फिर भी उसने बड़े धैर्य के साथ उनको सुना। थोड़ी देर बाद उसने उन दोनों पंडितों से अलग-अलग बातचीत की। उनकी बातचीत के बाद वह एक निष्कर्ष पर पहुंचा। उसने थोड़ी देर बाद कहा कि चलिए, भोजन तैयार हो गया है। आप दोनों भोजन ग्रहण कर लें। जब वह दोनों पंडित भोजन ग्रहण करने पहुंचे तो एक थाल में चारा और दूसरे थाल में भूसा देखकर गुस्सा हो गए। उन्होंने कहा कि हम आपको जानवर दिखाई देते हैं। इस पर व्यापारी ने कहा कि आप दोनों ने ही तो एक दूसरे के बारे में कहा था कि वह बैल है, वह गधा है। यह सुनकर दोनों पंडित लज्जित हो गए। उन्होंने व्यापारी से क्षमा मांगी और अहंकार न करने का वचन दिया।

-अशोक मिश्र

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी लगाई पावन डुबकी, बोले- त्रिवेणी संगम में स्नान सौभाग्य की बात

*संगम त्रिवेणी में स्नान के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने की महाकुम्भ में योगी सरकार द्वारा किए गए प्रबंधों की सराहना* *गुजरात के सीएम...

घर से लापता 14 वर्षीय नाबालिक लडकी को पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने दिल्ली से किया बरामद

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने घर से...

नशा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- बता दे कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ नशा तस्करों पर भी लगातार...

Recent Comments