देश रोज़ाना: गाजा और इजरायल का युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 11,200 लोगों ने अपनी जान गवां दी है। गाजा में चारों तरफ मलबा ही मलबा है। इसके साथ ही हज़ारों लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे है। साथ ही वह तस्वीरें में गाजा में देखने को मिलेगी जिसमें चीख- पुकार करते लोग इधर-उधर भागते नज़र आएंगे।
पूरी दुनिया के लोग उन लोगों को लेकर चिंता में है जो इस युद्ध में निर्दोष मर रहे है। वहीं इस युद्ध में इजरायल का कहना है कि हमास के खात्मे के साथ ही इस युद्ध की समाप्ति होगी। वहीं, गाजा के भविष्य को लेकर अमेरिका चिंता जाहिर कर रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को इस बात को एक बार फिर दोहराया कि इजरायल-फलस्तीन संघर्ष का एकमात्र रास्ता ‘टू स्टेट सॉल्यूशन’ है। वहीं, इजरायल, गाजा पर कब्जा करने की भूल न करे। ‘टू स्टेट सॉल्यूशन’ का मतलब है कि यहूदी और इस्लाम धर्म को मानने वाले दोनों समुदाय के लोगों के लिए दो देशों की स्थापना की जाए।
कुछ दिनों पहले जो बाइडन ने ने कहा था कि हमास ने जिन लोगों को बंधन बना रखा है, उनसे मैं अपील करना चाहता हूं कि आप संयम रखें अमेरिका आपकी मदद करने के लिए पहुंच रहा है। इस बयान के बाद यह चर्चा होने लगी थी कि क्या अमेरिकी सैनिकों की गाजा में एंट्री होने वाली है।
यह युद्ध पिछले एक महीने से भी अधिक समय से यह चल रहा है। जिसमें कोई सा भी देश पीछे हटने को तैयार नहीं है। अब देखना यह होगा कि कौन सा देश पहले झुकता है। इस युद्ध में निर्दोष लोग अधिक अपनी जान गवां रहे है।