देश रोजाना, हथीन। स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय अभिभावक/ अध्यापक शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। शिविर में 25 सामान्य अध्यापक,10 आंगनवाड़ी वर्कर और 16 दिव्यांग बच्चों के माता-पिता एवं स्कूल मैनेजमेंट कमेटी केसदस्यों ने भाग लिया । समापन सभा की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी हथीन सगीर अहमद और खंड समन्वयक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा हथीन सद्दीक अहमद द्वारा की गई। शिविर में आयोजित कार्यशाला में दिव्यांग छात्र-छात्राओं की पढ़ाई से संबंधित
दिव्यांग छात्रों की शीघ्र पहचान एवं स्पेशल ओलम्पिक भारत के बारे में और सरकार द्वारा उनको दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया । दिव्यांग छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए सभी से उनका सहयोग करने के लिए कहा गया। इस कार्यक्रम में सुनील कुमार विशेष शिक्षक एवं कौशल किशोर विशेष शिक्षक ने भूमिका निभाई एवं समापन स्थल पर सभी का आभार प्रकट किया। स्कूल के प्रधानाचार्य कंवर भान यादव संयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कुमार ,नोडल ,रविन्द्र दीक्षित भी विशेष रूप से मौजूद रहे ।