मंगलवार, सितम्बर 26, 2023
31.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमHARYANAFaridabadलापरवाही: पाइप लाइन टूटने से पानी को तरसे लोग

लापरवाही: पाइप लाइन टूटने से पानी को तरसे लोग

- Advertisement -

कविता

एनएच-दो की जनता दो दिनों पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रही है। तिकोना पार्क में डाली जा रही एयरटेल कम्पनी की लाइन के कारण बुस्टर से एनएच-दो स्थित वार्ड नम्बर 11 और 12 के कई इलाकों की पेयजल सप्लाई की लाइन टूट गई। जिसके कारण तीन दिनों तक तो पानी कम आ रहा था। अब दो दिनों से बिल्कुल भी पानी नहीं आरहा है। जिससे इलाके की बुरी तरह जनता परेशान है। इस विषय में इलाके के पार्षद मनोज नासवा ने बताया कि उन्होंने निगम के जेई को जल्दी ही क्षतिग्रस्त लाइन ठीक करवाने के लिए कहा है।

पुरानी परमिशन पर काम:

शहरभर में जगह-जगह मोबाइल फोन कंपनियों द्वारा भूमि गत केबल डालने का काम किया जा रहा है। जिसके कारण आमजनता को परेशानी हो रही है। विभिन्न स्थानों पर केबल डालने के लिए सड़कों पर खोदे गए गड्ढ़ों के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बरसात के दिनों में इन गड्ढ़ों में पानी भरने की समस्या आती है। लेकिन अब निजी की केबल डालने के लिए खुदाई के कारण पब्लिक पेयजल सप्लाई की लाइन टूटने से परेशान हैं। लेकिन कम्पनी उसे पांच दिन बाद भी ठीक नहीं करवा पा रही है। पांच दिन से टुटी पेयजल सप्लाई लाइन ठीक न होने पर पार्षद मनोज नासवा ने जब कर्मचारियों और कम्पनी का काम कर रहे एजेंसी संचालक तरूण से बात की। उन्होंने उनसे इस कार्य के परमिशन के बारे में पूछा तो उसने 2021 का परमिशन लैटर दिखाया।उसके बाद किसी तरह की कोई परमिशन उनके पास नहीं थी।

वहीं करेंगे काम:

एनएच दो में करीब एक लाख की आबादी रहती है, जिसमें 50 ट्यूबवैल और एक बुस्टरसे लोगों को पानी सप्लाई किया जाता है। करीब 25 ट्यूवबैल और बूस्टर के बंद होने के कारण एनएच दो स्थित वार्ड नम्बर 11 और 12 के करीब 50 हजार लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। जिसके कारण लोग परेशान है। लोगों ने कहा कि पांच दिन होगए बुस्टर की पाइप को टूटे हुए। तीन दिनो तक तो कुछ हिस्सों में पानी आ रहा था। लेकिन अब दो दिनों से बिल्कुल भी पानी नहीं आ रहा है। जिससे उन्हें परेशानियां हो रही है। जेई कपिल को बताने के बाद भी सप्लाई शुरू नहीं हुई।

पार्षद का कथन:

देश रोजाना संवाददाता को इलाके के पार्षद मनोज नासवा ने बताया कि जेई को बोला गया था। नगर निगम इसे जल्द से जल्द ठीक करवाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि वैसे तो यह काम कम्पनी से ठेका लेने वाली एजेंसी करेंगी। लेकिन जेई कपिल को जल्द से जल्द लाइन ठीक कराने के लिए कहा है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Rubina Dilaik: प्रेग्नेंसी में भी फैशन गोल दे रही हैं, देखें रुबीना का फैशन

अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान रूबीना दिलैक हर तरह के outfit में खूबसूरत लग रही हैं। वह bodycon dresses से लेकर ढीले-ढाले कुर्तों तक, हर तरह के कपड़े पहनती हैं।

Banana Peels: केले के छिलके से मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे, जानें कैसे

Banana Peels Benifits: केले एक लोकप्रिय फल है जिसे दुनिया भर में लोग पसंद करते हैं। ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पोषक तत्वों से...

बाल बाल बचे पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, ड्राइवर की सूझबूझ ने बचाई जान, हुआ कार हादसा  

हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली जननायक जनता पार्टी की राजस्थान के सीकर में हुई रैली से हरियाणा सिरसा वापस आ रहे थे...

Recent Comments