टी20 विश्व कप 2024 (T20 WC Final) का फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है। फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत को 2 ओवर में दो झटके लग चुके हैं। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत पवेलियन लौट चुके हैं। दोनों बल्लेबाजों को केशव महाराज ने आउट किया है। भारत का स्कोर 23 रन हो चुका है।
कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को एक बार फिर बेंच पर बैठना पड़ेगा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका भी बिना किसी बदलाव के उतरेगी। यह मुकाबला बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल में खेला जा रहा है। दोनों टीमें मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में फाइनल मैच खेल रहा है। उन्होंने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराया था।
IND vs SA Live Score: पावरप्ले समाप्त हुआ, स्कोर 45/3
पावरप्ले में भारत ने तीन विकेट गंवा दिए हैं। पहला विकेट केशव महाराज ने रोहित शर्मा (9) के रूप में लिया। वो सिर्फ नौ रन बना सके। दूसरा झटका ऋषभ पंत (0) के रूप में लगा। उन्हें भी महाराज ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराया। वहीं, तीसरा विकेट रबाडा को मिला। उन्होंने सूर्यकुमार यादव (3) को क्लासेन के हाथों कैच कराया। फिलहाल क्रीज पर विराट कोहली (25) और अक्षर पटेल (8) डटे हुए हैं। पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर 45/3 है।
T20 WC Final : पंत बिना खाता खोले पवेलियन लौटे
भारत को दूसरा झटका भी केशव महाराज ने दिया। उन्होंने ऋषभ पंत को दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं। दो ओवर के बाद स्कोर 23/2 है।
IND vs SA Live Score: विराट ने पहले ओवर में लगाए तीन चौके
फाइनल मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। मार्को यानसेन के खिलाफ उन्होंने तीन चौके लगाए। एक ओवर के बाद भारत का स्कोर 15/0 है।
T20 WC Final : भारत- अफ्रीका हेड-टु-हेड
अब तक के आंकड़ों के मुताबिक टी20 क्रिकेट में भारत का दक्षिण अफ्रीका पर पलड़ा भारी है। दोनों के बीच अब तक कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें भारत को 14 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं प्रोटियाज को 11 मैचों में जीत मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा है। टी20 विश्व कप में भी भारत का दक्षिण अफ्रीका पर दबदबा रहा है। दोनों टीमें छह बार आपस में भिड़ी हैं। इनमें चार मैच भारत ने जीत दर्ज की है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका को दो मैचों में जीत मिली है। ऐसे में भारत खिताबी मैच में जीत का प्रबल दावेदार हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी।