ICC World Test Championship (WTC 2023) के फाइनल की तैयारी जोरों पर है। इंग्लैंड के ओवल मैदान पर यह मैच होना है। इस बीच भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान आया है। उन्होंने पंत की गैरहाजिरी में विकेटकीपर की टीम में भूमिका पर अपनी राय रखी है। शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में विकेटकीपर के लिए भारत की पसंद केएस भरत होंगे।
गौरतलब है कि भारत की पहली पसंद ऋषभ पंत थे। हालांकि, वे अभी कार दुर्घटना से उबर रहे हैं। दूसरी तरफ उनके विकल्प लोकेश राहुल की भी दाहिनी जांघ की सर्जरी हुई है। ऐसे में विकेटकीपर को लेकर टीम प्रबंधन दुविधा में है। वह भरत और इशान किशन के बीच फंसा है। शास्त्री ने कहा कि भरत ने इस साल की शुरुआत में बोर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान विकेटकीपिंग की थी। इसलिए, उम्मीद है कि प्रबंधन इस 29 वर्षीय को इशान पर तरजीह देगा।
शास्त्री ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा कि आपको देखना होगा कि कौन बेहतर विकेटकीपर है। भरत है या इशान किशन? अब तथ्य यह है कि भरत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया गया था। यहां उन्होंने सभी टेस्ट मैच खेले थे। मुझे लगता है कि वह एकादश में चुने जाने के लिए स्पष्ट पसंद होंगे।
भरत ने विकेटकीपर के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं। वह स्पिन की अनुकूल पिचों पर सिर्फ 101 रन ही बना पाए हैं। दूसरी ओर किशन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका नहीं मिला है। उन्हें राहुल के चोटिल होने के बाद WTC टीम में शामिल किया गया। शास्त्री ने संकेत दिया कि WTC फाइनल के स्थल की परिस्थितियां तय करेंगी कि अंतत: किस विकेटकीपर को खेलने का मौका मिलता है।
शास्त्री ने कहा कि देखिए, यह एक कड़ा फैसला है। अब अगर दो स्पिनर खेल रहे हैं, तो आप चाहेंगे कि भरत खेलें। भरत ने सिर्फ चार टेस्ट खेले हैं। लेकिन लंबे प्रारूप में 90 प्रथम श्रेणी के मैचों का उनका घरेलू अनुभव उनका पलड़ा भारी करता है। दूसरी ओर इशान ने अभी टेस्ट में पदार्पण नहीं किया है। उन्होंने 48 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इशान ने भरत की तुलना में बल्ले से अधिक उपलब्धि हासिल की है।