सोमवार, अक्टूबर 2, 2023
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमHARYANAFaridabadघी बेचने आई महिला ने मौका देख की चौरी

घी बेचने आई महिला ने मौका देख की चौरी

- Advertisement -

डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने जेवरात चोरी के मुकदमे में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार की गई आरोपित महिला का नाम ज्योति (बदला हुआ नाम) है जो दिल्ली की जहांगीरपुरी की रहने वाली है। 13 मई को फरीदाबाद के सदर बल्लभगढ़ थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपित महिला ने एक घर से जेवरात व नकदी चोरी की थी। महिला दिल्ली से फरीदाबाद में घी बेचने आती है और वह काफी समय से उस घर में घी सप्लाई करती थी। 9 मई को महिला घी देने के लिए शिकायतकर्ता के घर पहुंची जहां पर मौजूद महिलाओं ने उसके साथ बातचीत शुरू कर दी। महिला का महापौर काफी समय से आना जाना था इसलिए वह वहां चाय पानी पीने के लिए बैठ गई। महिलाओं ने कहा कि उन्हें अभी घी की आवश्यकता नहीं है वह बाद में कभी ले लेगी। 

आरोपित महिला 5 महीने की गर्भवती थी इसलिए वह कुछ देर आराम करने के लिए पीड़ित के घर रुकी। इसी दौरान उस घर की महिला किसी काम से बाहर गई। आरोपित महिला घर में आराम कर रही थी और उसे अलमारी में गहने और नकदी दिखाई दिए जिसे देखकर महिला के मन में लालच आ गया और उसने जेवरात व ₹50000 चोरी किए तथा मौके से फरार हो गई। पीड़ित ने जब वापस आकर देखा तो अलमारी से गहने व नकदी गायब थे जिसके पश्चात उन्होंने पुलिस में शिकायत दी और चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके महिला की तलाश की गई।

क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपित महिला को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से चोरी किए गए जेवरात जिसमें सोने की 2 अंगूठी, कान की 1 जोड़ी टोपस, चांदी की 1 जोड़ी पाजेब तथा ₹50000 नकद बरामद किए गए। पुलिस जांच में सामने आया कि महिला के खिलाफ इससे पहले कोई मुकदमा दर्ज नहीं है और महिला ने अलमारी में जेवरात देखें और जब पाया कि घर में कोई नहीं है तो उसके मन में लालच आ गया और लालचवश उसने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपित महिला को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Ankit Baiyanpuriya : प्रधानमंत्री मोदी के साथ नज़र आए फिटनेस इन्फ्लुएंसर अंकित बैयानपुरिया, जानिए क्यों हो रहे है इतने चर्चित

अपनी मेहनत और आत्म-अनुशासन से प्रसिद्धि पाने वाले अंकित बैयानपुरिया का प्रधानमंत्री के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह श्रमदान करते नज़र आ रहे है आइए आपको बताते है अंकित बैयानपुरिया के जीवन के किस्से।

फरीदाबाद मे अगर अभी तक नहीं देखे यह Chai-Sutta Places , तो जरुर देखे  

आज कल युवाओ का Chai-Sutta की ओर आकर्षण बढ़ता जा रहा है। जिससे देखो वह यहाँ जाना बेहद पसंद करता है। Chai-Sutta बार में...

हरियाणा के जींद में आज “मेरी आवाज सुन लो” रैली का आयोजन, बीरेंद्र सिंह करेंगे बड़ी घोषणा

देश रोज़ाना: "मेरी आवाज सुन लो" पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह आज हरियाणा में इस रैली को निकाल रहे है। यह रैली जींद के...

Recent Comments