अप्रैल फूल डे के दिन अपनों को भेजें ये फनी मैसेज, पढ़कर बन जाएगा उनका दिन

हर साल 1 अप्रैल के दिन पूरे विश्व में अप्रैल फूल डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ मस्ती-मजाक करते हैं।

इस में आपको कुछ ऐसे फनी मैसेज पढ़ने को मिल जाएंगे, जिसे आप अपने खास लोगों को भेज सकते हैं।

लड़कियों से दिल लगाना फिजूल है, लड़कियों के पीछे जाना फिजूल है, अगर किसी दिन लड़की ने कह दिया आई लव यू, तो समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है।

गुलाब का फूल बागों में खिल रहा है, चमेली का फूल चमन में महक रहा है, कमल का फूल पानी में तैर रहा है, और अप्रैल फूल मेरा मैसेज पढ़ रहा है। Happy April Fool Day

अरे, आज तो आपका दिन है, क्योंकि आज अप्रैल फूल डे है। Happy April Fool Day

जब तुम आईने के पास जाते हो, तो आईना कहता है ब्यूटीफुल-ब्यूटीफुल जब तुम आईने से दूर जाते हो, तो आईना कहता है April Fool April Fool Happy April Fool

पीरियड्स के दौरान ये संकेत हो सकते हैं खतरनाक, जानें PMS के लक्षण

Next