आखिर फ्लाइट में क्यों नहीं ले जा सकते बाहर से पानी!

लंबी से लंबी दूरी की यात्रा कम समय में करने के लिए ज्यादातर लोग फ्लाइट की मदद लेते हैं।

फ्लाइट से ट्रैवल करना काफी रोमांचक होता है। यातायात के अन्य साधनों की अपेक्षा हवाई जहाज से यात्रा करने समय कुछ नियम कानून भी मानने होते हैं।

बता दे की फ्लाइट में ट्रैवल करते समय कई ऐसे समान है, जिन्हें साथ नहीं ले जा सकते हैं। उतना ही नहीं पीने के लिए पानी भी अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं।

अगर आप गलती से अपने साथ पाने की बोतल ले आते हैं, तो फ्लाइट में चेक इन करने से पहले सिक्योरिटी चेक के दौरान ही उन्हें छोड़ना होता है।

लोग इस बात को लेकर अक्सर सोचते रहते हैं कि आखिर फ्लाइट में पानी की बोतल साथ क्यों नहीं ले जाने की अनुमति दी जाती है। आइए जानते है इसके पीछे की वजह।

सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए हवाई जहाज में घर से लाए पानी की बोतल को ले जाने की अनुमति नहीं दी जाती है।

वाटर बॉटल मैं अगर पानी की जगह केमिकल भर दिया जाए, तो उसे स्कैन करना भी मुश्किल हो जाता है। इस वजह से बाहर का पानी एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान ही छोड़ना पड़ता है।

बता दे की एयरपोर्ट से खरीदे हुए पानी की बोतल ही फ्लाइट में ले जा सकते हैं। अगर आपके पानी की बोतल पर सिक्योरिटी स्टाफ को शंका हो जाएगा, तो उसे पीकर दिखाना पड़ेगा।

पिज़्ज़ा बर्गर खाकर भी इतनी फिट है नोरा, जाने राज!

Next