कौन हैं मिस वर्ल्ड 2024 में भारत को रिप्रेजेंट करने वाली सिनी शेट्टी? खूबसूरती देख लोग हुए दीवाने
भारत में 9 मार्च 2024 को 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता होने वाली है
यह मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी
पिछले साल 13 फरवरी को मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन जूलिया मॉर्ले ने घोषणा की थी कि प्रतियोगिता संयुक्त अरब अमीरात में होगी
सिनी शेट्टी का जन्म और पालन-पोषण मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ है, हालांकि, उनकी पैतृक जड़ें दक्षिणी राज्य कर्नाटक से संबंधित हैं
सिनी शेट्टी के पास अकाउंटिंग और फाइनेंस में ग्रेजुएशन की डिग्री है, वह सीएफए (चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट) भी रहीं
मॉडलिंग को करियर बनाने के बावजूद सिनी ने अपने जीवन में कुछ समय के लिए एक मार्केटिंग फर्म में भी काम किया
14 साल की उम्र में सिनी ने भरतनाट्यम परफॉर्म किया था. सिनी पढ़ाई के साथ-साथ बचपन से ही डांस अकैडमी में रहीं
सिनी ने मीडिया को बताया कि वह प्रियंका चोपड़ा से बेहद प्रेरित हैं. सिनी उनके खुले विचार से बेहद प्रभावित रहती हैं
Friendship टूटने पर होता है ब्रेकअप जैसा दर्द, शोध में पता चला जल्दी दोस्ती टूटने की वजह
Next
Click here