क्यों है ज़रूरी शरीर के लिए प्रोटीन

बाल से लेकर आंखें, मसल्स, स्किन आदि को स्वस्थ रखने के लिए प्रोटीन की ज़रूरत होती है

प्रोटीन घाव या चोट को तुरंत भरने में मदद करता है

बच्‍चों की ग्रोथ के लिये प्रोटीन बहुत ही उपयोगी है.

केराटिन नामक प्रोटीन हमारे बालों और नाखूनो  को मजबूत, चमकदार और लचीला बनाता है

प्रोटीन रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाता है