करोड़पति बिजनेसमैन की दुल्हन बनेगी 'बिग बॉस' विनर!

बिग बॉस OTT विनर दिव्या अग्रवाल शादी के बंधन में बंधने वाली है।

दिव्या बॉयफ्रेंड अपूर्व पड़गांवकर से शादी कर रही है।

एक्टर नहीं बिजनेसमैन है दिव्या के BF

शादी से पहले दिव्या ने अपनी गर्ल गैंग के साथ बैचलर पार्टी की।

एक्ट्रेस ने गोवा में अपनी सहेलियों के साथ खूब पार्टी की और डांस किया।

अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर बैचरलेट पार्टी की झलक सांझा की है।

बैचलर पार्टी फोटोज़ में दिव्या अपनी दोस्तो के साथ पोज़ देती दिखी।

तस्वीरों में होने वाली दुल्हन कमाल लग रही है।

10 साल में लगातार दी 15 फ्लॉप, फिर भी हिट है एक्ट्रेस!

Next