गुजरात के कच्छ में बनाएं 3 दिन घूमने का प्लान, जानिए किन जगहों को करें एक्सप्लोर

गुजरात में कच्छ देश के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में गिना जाता है

यहां न सिर्फ आम लोग बल्कि सेलेब्रिटीज भी घूमने आते हैं

यहां आप तीन दिन का ट्रिप प्लान कर सकते हैं

घूमने-फिरने के लिहाज से गुजरात बेहद शानदार जगहों में से एक है

ये लोकप्रिय पर्यटन स्थल में से एक है

रन ऑफ कच्छ दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में आता है

बता दें कि दूसरे दिन में आप विजय विलास पैलेस में भी घूमने जा सकते हैं

कच्छ में पहुंचने के बाद आप अपने पहले दिन को धोलावीरा में बिता सकते हैं

शिमला की महक पहुंचीं लंदन… मिस इंग्लैंड के सेमीफाइनल में हिमाचल गर्ल ने बनाई जगह

Next