दांतों में लग गया है कीड़ा तो नारियल तेल में इस एक मसाले को मिलाकर लगा लीजिए दांत पर, कैविटी हो जाएगी दूर

दांतों में सड़न होने पर दांत टूटना शुरू हो जाते हैं और दांतों में दर्द की दिक्कत भी रहने लगती है

ऐसे में नारियल तेल का यह नुस्खा तकलीफ दूर करने में असरदार साबित होता है

नारियल के तेल में लौंग का टुकड़ा या फिर लौंग का तेल (Clove Oil) मिलाकर दांतों की सड़न पर लगाया जा सकता है

दांतों की कैविटी दूर करने के लिए रोजाना नमक वाले पानी से कुल्ला करें

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर हल्दी का पेस्ट दांतों पर मला जा सकता है

नीम की दातुन के इस्तेमाल से दांतों की एक नहीं बल्कि कई दिक्कतें दूर हो जाया करती थीं

दांतों को साफ करने और सड़न दूर करने में बेकिंग सोडा भी फायदेमंद हो सकता है

कैमरे में कैप्चर हुआ 'नेशनल क्रश' तृप्ति डिमरी का किलर अवतार, Photos ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

Next