दमदार कहानी पर ढीली पकड़, रवीना की बेजोड़ एक्टिंग और सतीश कौशिक की आखिरी याद है 'पटना शुक्ला'

'पटना शुक्ला' की कहानी एक छोटी-सी वकील कम हाउसवाइफ तन्वी शुक्ला (रवीना टंडन) पर बेस्ड है.

जो तब न्याय की लड़ाई में कूद पड़ती है जब उसे पता चलता है कि एक स्टूडेंट रोल नंबर घोटाले में फंस गई है.

जैसे-जैसे वो इस केस की पड़ताल करती है, उसे गहरे सच का पता चलता है. यकीन मानिए ये वो सच है जिससे उसकी खुद की पूरी लाइफ ही बदल जाती है

ब्लाइंड स्पॉट में तीर मारकर कैसे सच को झूठ में लपेटकर परोसा जाता है, और एक स्टूडेंट का पूरी लाइफ बदल दी जाती है, ये सब दिखाया गया है.

जाहिर है तन्वी एक छोटी सी वकील है तो उससे उम्मीद की जाती है, वो ज्यादा उड़े नहीं

एक स्पेशल मेंशन दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक के लिए तो जरूर बनता है

जज साहब बने सतीश आपको बेहद मजेदार लगेंगे. जो अपनी आदतों के साथ साथ कोर्ट रूम का भी बैलेंस बनाना बखूबी जानते हैं.

वहीं रवीना टंडन की एक्टिंग पर तो कोई सवाल उठाने का मतलब ही नहीं बनता.

उनके पति का रोल निभा मावन विज और पिता बने राजू खेर ने भी बखूबी साथ दिया है.

अनुष्का कौशिक को ज्यादा डायलॉग्स नहीं मिले हैं, लेकिन एक्ट्रेस का बचपना जरूर झलक जाता है.

10 अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सीता का किरदार निभाया।

Next