पिज़्ज़ा बर्गर खाकर भी इतनी फिट है नोरा, जाने राज!
नोरा फतेही अपने डांस के साथ ही ग्लैमरस अंदाज से भी खूब लाइमलाइट बटोरती है।
एक्ट्रेस की फिटनेस कमल की है।लेकिन क्या आपको पता है की नोरा फतेही जंक फूड पिज़्ज़ा, बर्गर और पास्ता भी खूब खाती है।
नोरा फतेही की कर्वी फिगर का राज उनके डेली रूटीन में शामिल कुछ चीज़े है।
नोरा फतेही का रेगुलर बेसिस पर जिम जाकर एक्सरसाइज करना नहीं पसंद है। हालांकि वह जब भी जिम जाती है तो प्लीज जरूर करती है।
एक्ट्रेस की फिटनेस का राज उनका डांस है, लेकिन फतेही भले ही जिम ना जाए लेकिन डांस करना वह नहीं भूलती।
नोरा फतेही अपनी बेली डांस के लिए काफी मशहूर है इससे कमर का मूवमेंट होता है और अतिरिक्त फैट नहीं जमता।
नोरा फतेही खुद ये बात बता चुकी है कि वह अपनी डाइट को लेकर ज्यादा स्ट्रिक्ट नहीं है। हाइड्रेट रहने के लिए एक्ट्रेस दिन भर भरपूर मात्रा में पानी पीती हैं।
इसके अलावा नोरा नारियल पानी और ताजा फलों का भी सेवन करती है।