भारत के 6 बेस्ट ट्रेन रूट्स जो छुट्टियों का मजा दोगुना कर देंगे, एक बार जरूर जाएं

अगर आप भी गर्मियों की छुट्टी में कुछ अलग करना चाहते हैं तो इस बार ऐसी जगहों पर ट्रेन यात्रा का आनंद उठाएं जो अपने आप में काफी यूनीक हैं

1. दार्जिलिंग हिमालयन: यह भारत का सबसे पुराना नैरो-गेज रेलवे ट्रैक है और न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच चलता है.

2. कांगड़ा घाटी रेल मार्ग: सुंदर कांगड़ा घाटी रेलवे मार्ग पंजाब के पठानकोट से हिमाचल प्रदेश के जोगिंदर नगर तक फैला है, जिसमें क्रमशः 250 फीट और 1,000 फीट की दो शानदार सुरंगें है.

3. कालका से शिमला: हिमालयन क्वीन या शिवालिक एक्सप्रेस ट्रेन नैरो-गेज पहाड़ी मार्ग पर चलती है जो कालका से शुरू होती है और शिमला तक जाती है.

4. जम्मू से बारामूला: इंडिया का स्वर्ग कहे जाने वाली जम्मू में भी आप ट्रेन का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको जम्मू-बारामूला रेलवे रूट की यात्रा का प्लान जरूर बनाना चाहिए.

5. कन्याकुमारी से त्रिवेन्द्रम: अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर का संगम इस रेल यात्रा में देखा जा सकता है. सूर्यअस्त समेत कई अद्भुत नजारे इस रेल्वे यात्रा के दौरान देखे जा सकते हैं.

6. मेट्टुपालयम से ऊटी: दक्षिण की टॉय ट्रेन' पर सवार होकर समय और धुंध के बीच से यात्रा करने के साथ-साथ और पहाड़ियों और हरी-भरी घाटियों का आनंद आप इस रेल यात्रा में ले सकते है.

नहीं रहे तमिल सिनेमा के फेमस एक्टर डेनियल बालाजी, 48 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

Next