लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान से पहले आज चुनाव आयोग की अहम बैठक, जानिए कब आ सकता है शेड्यूल

भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसी) आज यानी शुक्रवार (15 मार्च, 2024) को एक अहम बैठक करेगा. यह मीटिंग सुबह 11 बजे होगी

जिसमें चीफ इलेक्शन कमिश्नर के साथ नवनियुक्त दोनों चुनाव आयुक्त शामिल रहेंगे.

ऐसा बताया गया कि इस दौरान दोनों नए चुनाव आयुक्तों को चुनाव प्रक्रिया और तैयारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

इससे पहले, निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू ने पदभार संभाल लिया.

भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीसीआई) के बयान में बताया गया कि चीफ इलेक्शन कमिश्नर (सीईसी) राजीव कुमार ने इस दौरान दोनों का स्वागत किया.

यह घटनाक्रम ऐसे वक्त पर देखने को मिला जब आम चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान जल्द हो सकता है.

अगर पिछले आम चुनाव का ट्रेंड देखें तो पता चला कि हर बार की तरह इस बार भी आम चुनाव के लिए वोटिंग अप्रैल-मई के महीने में हो सकती है. लोकसभा चुनाव 2024 सात से आठ चरणों में हो सकते हैं.

2024 के लोकसभा चुनाव बेहद दिलचस्प माने जा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर बीजेपी फिर सत्ता में आई तो वह जीत की हैट्रिक लगाएगी.

वहीं, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और समाजवादी पार्टी (सपा) जैसे दल उसे ऐसा करने से रोकने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं.

यही वजह है कि विपक्षी दलों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया, जिसका मुकाबला बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ है.

सिंघम फिर से, स्त्री 2: 10 सीक्वल 2024 में रिलीज होगी

Next