'वांटेड 2' में काम करने के लिए राजी Salman Khan, प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने किया कन्फर्म
सुपरस्टार सलमान खान के फैन्स के लिए आखिरकार वो खबर आ रही है जिसका इंतजार वो पिछले 16 साल से कर रहे हैं.
सबसे बड़ी बात ये है कि इस बार खबर किसी और सूत्र के जरिए नहीं, बल्कि खुद प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कन्फर्म की है.
साल 2008 रिलीज हुई उनकी फिल्म 'वांटेड' ने बॉक्स ऑफिस पर वो करिश्मा किया था, जिससे सलमान के करियर को एक नई रफ्तार मिली थी.
उनके करियर में 'वांटेड' एक बहुत महत्वपूर्ण फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार जनता 16 साल से कर रही है.
लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर से सलमान के रिश्ते में आए तनाव के बाद, ये कहा जाने लगा कि अब 'वांटेड 2' बनना मुश्किल है.
मगर अब खुद बोनी कपूर ने कन्फर्म किया है कि 'वांटेड 2' बनने जा रही है और वो भी सलमान के ही साथ.
बोनी कपूर ने जूम के साथ एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ और फिल्मों पर खुलकर बात की.
बोनी ने 'वांटेड' के सीक्वल पर बात करते हुए, फिल्म के स्टार सलमान से जुडी बड़ी अपडेट शेयर की.
उन्होंने कहा, 'मैंने सलमान खान से इसके लिए बात की. मैंने कहा- 'ओके, ये फिल्म अब आप नहीं बनाओगे.
मैं बनाऊंगा और मैं चाहता हूं कि आप इसे करो.' मेरी इस बात पर सलमान ने कहा, 'ठीक है बोनी सर, मैं ये करूंगा.'
फाइल, फैसले और कैबिनेट... तिहाड़ से क्या-क्या काम कर सकते हैं CM केजरीवाल? जानिए क्या कहता है जेल मैनुअ
ल
Next
Click Here